पुलिसकर्मियों पर छेड़छाड़ के आरोप के चलते कटनी में स्कूली छात्राओं, अभिभावकों ने किया रीठी थाने का घेराव
थाना प्रभारी सहित एक पुलिसकर्मी लाइन अटैच

कटनी जिले के रीठी थाने में पदस्थ पुलिस कर्मियां पर स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप लगा है।रीठी की छात्राओं ने छेड़छाड़ तथा धमकी देने का सनसनी खेज आरोप लगाया है। इसी बात को लेकर शुक्रवार को छात्राओं और अभिभावकों ने बड़ी संख्या में रीठी थाने का घेराव किया।पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने आरक्षक धर्मेंद्र यादव को लाइन अटैच करने के आदेश जारी किए हैं।रीठी थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मियों पर लगे ये गंभीर आरोप से पूरा माेहकमा सकते में है।सीएम राइज स्कूल की छात्राओं ने थाने में पदस्थ दो पुलिसकर्मियों पर अभ्रदता करने का आरोप लगाया है।50 से अधिक छात्रों ने रीठी थाना पहुंचकर आरक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।कक्षा 10वीं की छात्रा ने पुलिस से की शिकायत में कहा, बुधवार को वे ऑटो से घर जा रहीं थीं तभी थाने में पदस्थ चालक धर्मेन्द्र पटेल, आरक्षक धर्मेन्द्र यादव ने ऑटो रोककर अभद्रता कीगाली-गलौज व छेड़छाड़ करते हुए धमकाया। छात्राओं ने बताया, इस घटना से मॉडल व एक्सीलेंस स्कूल की छात्राएं डरी हुई हैं।बताया गया है कि बुधवार को हुई इस घटना की जानकारी छात्राओं ने गुरुवार सुबह अपने सहपाठियों को दी। इसके बाद 50 से अधिक छात्र रीठी थाना पहुंचे और पुलिसकर्मी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
इधर टीआइ सतीश तिवारी ने कहा, बुधवार को बाइपास पर जांच के दौरान ऑटो चालक पुलिस से बचने के लिए भाग रहा था। उसे जवानों ने पकड़ा। ऑटो में छात्राएं बैठी थी। ऑटो चालक को समझाईश देकर जाने दिया। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी सहित आरक्षक धर्मेंद्र यादव को लाइन अटैच कर दिया है।