देश
Unlock 1: गृह मंत्रालय ने Lockdown 5.0 को लेकर जारी की गाइडलाइंस, कंटेनमेंट जोन में 30 जून तक रहेगा लॉकडॉउन
नई दिल्ली. कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप देश में थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 से संक्रमित मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी बीच कोरोना के मद्देनजर लॉकडाउन 5.0 (Lockdown 5.0) का ऐलान कर दिया है. बताना चाहते है कि केंद्र की मोदी सरकार ने इस लॉकडाउन को अनलॉक 1 (Unlock 1) का नाम दिया है. साथ ही अनलॉक 1 के लिए गृह मंत्रालय ने नई गाइडलाइंस भी जारी की है.
बता दें कि केंद्र सरकार ने अगले एक महीने के लिए कंटेनमेंट जोन के बाहर सभी गतिविधियों को फिर से खोलने के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं.
ज्ञात हो कि सार्वजनिक स्थानों और पूजा के सार्वजनिक स्थान; होटल, रेस्तरां और अन्य आतिथ्य सेवाएं और शॉपिंग मॉल को 8 जून, 2020 से खोलने की अनुमति दी जाएगी.