Uncategorized
Sushant Case Live : मुंबई पुलिस ने CBI को सौंपी रिया की FIR
मुंबई:सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया एनसीबी आज फिर रिया चक्रवर्ची से पूछताछ करेगी. रिया से एनसीबी की पूछताछ का लगातार तीसरा दिन होगा. इससे पहले रिया से रविवार और सोमवार को पूछताछ हुई थी. ड्रग्स मामले में रिया का भाई शोविक चक्रवर्ती पहली से एनसीबी कस्टडी में है. बताया जा रहा है कि आज रिया गिरफ्तार भी की जा सकती हैं. वहीं, सोमवार को रिया ने सुशांत सिंह की बहन प्रियंका के खिलाफ बांद्रा थाने शिकायत दर्ज कराई.
ड्रग्स मामले में एनसीबी रिया चक्रवर्ती से आज भी फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है. एनसीबी की आज रिया से पूछताछ की लगातार तीसरा दिन होगा. रिया को सुबह 10 बजे तक एनसीबी ऑफिस पहुंचना है.