देश

Coronavirus Update: देश में नहीं थम रहा कोरोना का असर, 24 घंटे में सामने आए 92 हजार से अधिक मामले

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के ताजा आंकड़े आ चुके हैं और ये आंकड़े काफी डरावने हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना से 1,136 लोगों की मौत दर्ज की गई है. वहीं 92,071 लोग संक्रमित पाए गए हैं. देश में 9,86,598 कोरोना वायरस के एक्टिव मामले हैं. देश में अबतक कुल 79,722 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है. बता दें कि देश में अबतक कुल 48,46,428 कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. बता दें कि आज के आंकड़े भारत में अबतक के सबसे बुरे और डरावने आंकड़े हैं.

अगर राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में एक्टिव मामलों की संख्या 2,90,716 पहुंच चुकी है. वहीं अबतक इससे 29,531 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है. वहीं दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 28,812 हैं. साथ ही मरने वालों की संख्या 4,744 लोगों की मौत हो चुकी है. तमिलनाडु में एक्टिव मामलों की संख्या 47,012 है. वहीं मरने वालों की संख्या 8,381 है.

असम में संक्रमितों की संख्या 28,161 है. यहां अबतक 469 लोगों के मौत की पुष्टि की गई है. उत्तर प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 68,122 पहुंच चुकी है. यहां मरने वालों की संख्या 4429 पहुंच चुकी है. वहीं पश्चिम बंगाल में 23,624 संक्रमितों की संख्या की पुष्टि की जा चुकी है वहीं मरने वालों की संख्या 3,945 पहुंच चुकी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close