अगर आप भी करते हैं हनुमान जी की पूजा, तो इन बातों का रखें खास ध्यान
हिन्दू धर्म में मूर्ति पूजा कोई खास महत्व दिया गया है। हर देवी-देवताओं की पूजा में कुछ बातों का ध्यान रखना होता है। उसी प्रकार हनुमान जी की भी पूजा में भी कुछ बातों का ध्यान रखने से व्यक्ति को रोग, शत्रुओं से मुक्ति मिलती है।
हनुमान जी पूजा में इन बातों का रखें ध्यान:
# हनुमान जी को चोला चढ़ाने के लिए गाय के शुद्ध घी अौर सिंदूर का प्रयोग करें। गाय का शुद्ध घी न मिले तो चमेली का तेल उपयोग कर सकते हैं।
# जब हनुमान जी को चोला चढ़ाना है उस समय एक बात ध्यान रखें। उस समय पूजा समाप्त होने तक हनुमान जी के सामने शुद्ध घी का दीपक प्रज्वलित रहना चाहिए।
# यदि घर पर प्रसाद नहीं बना सकते हैं तो हनुमान जी को गुड़-चने का भोग लगा सकते हैं। हनुमान जी को कुंए का साफ व स्वच्छ जल ही अर्पित करें।
# हनुमान जी को पूजा में लाल फूल जैसे गुलाब, कमल, गुडहल आदि और गुलाब का इत्र अर्पित करना चाहिए।बिना चूना, सुपारी व तंबाकू का मीठी पान हनुमान जी को अर्पित करें। इससे परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है।