जबलपुर में तेजी से बढ़े कोरोना पाजिटिव, अब तक 256
जबलपुर. एमपी के जबलपुर में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है, आज मंगलवार को कोरोना पाजिटिव की संख्या 256 हो गई है. देर रात आई 36 सेम्पल की रिपोर्ट में 6 पाजिटिव पाए गए है, जिसमें नगर निगम के कर्मचारी, क ांटे्रक्ट सफाई कर्मी व उसकी पत्नी शामिल है.
बताया जाता है कि जबलपुर में पिछले कुछ दिनों में कोरोना पाजिटिव मामलों की संख्या में कमी आई थी, लेकिन छोटी ओमती में मिले संक्रमितों के बाद यह संख्या तेजी से बढ़ी है, सोमवार को आई 44 सेम्पल की रिपोर्ट में 7 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाए गए, जिसमें एक नाबालिग, पांच पुरुष व दो महिलाएं शामिल रही.
इसके पहले चार और पाजिटिव रिपोर्ट आई थी, इस तरह सोमवार को कोरोना पाजिटिव मामलों की संख्या में वृद्धि हुई. इसके बाद देर रात आई 36 व आज मंगलवार को 34 सेम्पल की जांच रिपोर्ट में 6 कोरोना पाजिटिव पाए गए.
इनमें एक 9 वर्ष का बालक, नगर निगम का कर्मचारी, निगम का ही कांट्रेक्ट सफाई कर्मी उसकी पत्नी, छोटी ओमती सामुदायिक भवन के समीप रहने वाले पूर्व में पाजिटिव पाए परिवार के दो सदस्य व नया मोहल्ला निवासी युवक उम्र 26 वर्ष शामिल है.
इस तरह से जबलपुर में अब कोरोना पाजिटिव मामलों की संख्या 256 हो गई है. आज मंगलवार को ही 45 सेम्पल की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है, इसके अलावा अभी तक जबलपुर में 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें अधिकतर लोग कोरोना संक्रमण के अलावा अन्य बीमारियों से भी ग्रसित रहे.
13 और स्वस्थ, अब तक 193 डिस्चार्ज-
बताया गया है कि जबलपुर में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि हुई है, रिकवरी रेट 75.39 है, आज सुखसागर कोविड केयर से 13 व्यक्तियों को डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिन्हे अगले सात दिनों के लिए सुखसागर क्वारेंटीन सेंटर में क्वारेंटीन किया गया है, इन्हे मिलाकर अब तक 193 लोग स्वस्थ हो चुके है. एक्टिव केस अब 53 रह गए है.