जबलपुर में कोरोना अनकंट्रोल, 23 पाजिटिव मिलने के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 594
जबलपुर. मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर की तरह अब जबलपुर में कोरोना अनकंट्रोल हो गया है, आज सोमवार को निजी पैथालॉजी लैब से 23 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है, जिसके चलते जबलपुर में अब संक्रमितों का आंकड़ा 600 के करीब पहुंच गया है. लगातार बढ़ रही पाजिटिव मामलों की संख्या को देखते हुए आमजन में दहशत व्याप्त है. मार्च माह के बाद आज सोमवार को पहली बार इतनी अधिक संख्या में 23 पाजिटिव मामले सामने आए है.
बताया जाता है कि निजी पैथालॉजी सुप्राटेक से आज सोमवार को 4 सौ सेम्पल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें 23 व्यक्तियों को कोरोना पाजिटिव पाया गया है. जबलपुर में इतनी अधिक संख्या में कोरोना पाजिटिव मामले मार्च के बाद पहली बार आए है जो जबलपुर के लिए अब चिंता विषय बन गया है, रविवार को भी कोरोना के 29 मामले पाजिटिव आए है, ये अलग अलग लैब से आई रिपोर्ट में निकले है, रविवार को देर रात मेडिकल अस्पताल के वायरोलॉजी लैब से मिली रिपोर्ट में 6 लोग पाजिटिव पाए गए, जिसमें आदर्श नगर नर्मदा रोड निवासी 31 वर्ष का युवक, यहीं पर रहने वाले पूर्व में संक्रमित मिले व्यक्ति की पत्नी उम्र 55 वर्ष एवं भाई उम्र 62 वर्ष, गुलजार होटल में शादी समारोह में शामिल हुये और संक्रमित पाये गये गिरनार अपार्टमेंट तैयब अली चौक निवासी युवक के सम्पर्क में आया बेदी नगर नागपुर रोड में रहने वाला युवक उम्र 26 साल एवं हनुमान मन्दिर आदर्श नगर ग्वारीघाट में रहने वाला युवक उम्र 27 वर्ष युवक तथा मनीष टेंट हाउस के पास शांति नगर गोहलपुर निवासी 65 वर्षीय पुरुष शामिल है. इन्हें मिलाकर जबलपुर में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 594 हो गई है . इनमें से 409 स्वस्थ हो गये हैं और 15 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है. जबलपुर में अब कोरोना के एक्टिव केस 170 हो गये हैं.