Jabalpur

एमपी के जबलपुर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमित, अब तक 976

जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में कोरोना वायरस से संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है, प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोना संक्रमण के नये मामले बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं, आज मिली जांच रिपोटर््स में 17 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके चलते जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 976 पर पहुंच गई है. हालांकि राहत की बात है कि अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से 644 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं, वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण से 24 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल शहर में 308 एक्टिव मामले हैं.

जानकारी के अनुसार शनिवार को जांच रिपोटर््स में 17 व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, कोरोना संक्रमित पाये गये इन लोगों में केशरवानी धर्मशाला सरकारी कुआं निवासी 24 वर्ष की युवती, उडिय़ा मोहल्ला छोटी ओमती निवासी 43 साल की महिला, आजाद नगर रांझी निवासी 33 साल की महिला, जियोमिन फेक्ट्री गोसलपुर के 26 वर्ष, 30 वर्ष एवं 35 वर्ष के कर्मचारी, एसबीआई के एटीएम के पास कंचनपुर आधारताल निवासी 27 वर्ष का युवक, नयागांव रामपुर निवासी विक्टोरिया अस्पताल का भृत्य उम्र 34 साल, इसके अलावा ढोलक बस्ती गोहलपुर निवासी 15 साल की बालिका, पुलिस लाइन निवासी पुलिस कैंटीन में काम करने वाली कर्मचारी की 15 साल की बेटी, सीओ अपार्टमेंट नेपियर टाउन निवासी 39 वर्ष का पुरुष, विश्विद्यालय परिसर पचपेढ़ी निवासी 40 वर्ष की महिला, साउथ मिलौनीगंज निवासी 66 साल का पुरूष तथा शारदा नगर आईटीआई माढ़ोताल निवासी 51वर्ष की महिला, बनारसी दास भनोट वार्ड गोरखपुर निवासी 60 साल की महिला तथा एसएएफ छठवीं बटालियन राँझी के दो जवान उम्र 26 एवं 38 वर्ष शामिल हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close