Jabalpurसिटी न्यूज़

शराबी लघुशंका न करें इसलिए उस जगह लगा दिए भगवान के फोटो।

The NI / न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन – 51

जबलपुर मदन महल थाने के अंतर्गत भगवान की फोटो नीचे कचरे वाली जगह पर लगाने को लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई, जिसको लेकर मकान मालिक ने बहस बाजी शुरू कर दी। लोगों का कहना था कि वह यहां से रोज निकलते हैं और जहां कचरा फिंकता है डस्टबिन रखी है लोग थूकते हैं, वहीं पर भगवान के टाइल्स लगा दिए गए हैं जिससे उनकी भावनाएं आहत हो रहीं हैं। वही मकान मालिक का कहना है कि यहां पर शराबी और अन्य लोग पेशाब करते थे, थूकते थे जिससे बचने के लिए उसने ये भगवान के टाइल्स नीचे लगवा दिए। विवाद बढ़ने पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने मकान मालिक को समझाया एवं टाइल्स को ऊंचे स्थान पर लगवाने के लिए कहा साथ ही वहां रखी कचरे वाली डस्टबिन को अलग कराया।
बबलू नामदेव एवं सुमेश सराफ ने बताया कि वह यहां से रोज निकलते हैं वहां पर थूक आदि देखकर उनकी भावना आहत होती है। जिसको लेकर इनको पूर्व में भी समझाया था परंतु मकान मालिक कठल परिवार ने इस पर ध्यान नहीं दिया। जिसको लेकर आज क्षेत्रीय जनों ने विरोध किया है। बहरहाल जो भी हो पेशाब और कचरे से बचने के लिए भगवान को उसे स्थान पर लगाना कहां तक उचित है। ईश्वर उनको सद्बुद्धि दे ताकि लोगो की भावनायें आहत न हो ।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close