अपराधटॉप न्यूज़देशमध्यप्रदेश

फायरिंग रेंज से खेत में गिरा बम…. पास में ही था मिडिल स्कूल

पनागर स्थित ग्राम पड़री का मामला

पनागर / Nएलपीआर में सेना के लिए किए गए  बम परीक्षण  के दौरान  एक बम ग्राम पंचायत पडरी स्थित किसान के खेत में आ गिरा .. जिससे
खेत में लगी फसल तहस-नहस हो गई एवं ग्रामीण और किसान बाल बाल बच गए ।

◆ एलपीआर में होता है परीक्षण

सूत्रों के अनुसार खमरिया फैक्ट्री के बम परीक्षण क्षेत्र एलपीआर में हुए परीक्षा के दौरान एक बम रेंज से भटककर लगभग 1 किलोमीटर आगे किसान के खेत में आ गिरा , जिससे खेत में गहरा गड्ढा हो गया एवं  बम  जमीन में समा गया  मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन  करने के उपरांत जब गड्ढे के आसपास खुदाई कराई तब पता चला बम जमीन की गहराई मेंं समा गयाा है । इससे बम के शक्तिशाली होने का अनुमान लगा सकते हैं ।

◆ पास ही था मिडिल स्कूल

इस हादसे में एक सुखद पहलू यह रहा कि घटनास्थल से मात्र 50 मीटर दूर एक मिडिल स्कूल था जो कि बाल-बाल बच गया । यदि यह बम थोड़ा आगे गिरता तो और  खतरनाक हो सकता था ।

पनागर थाना प्रभारी के अनुसार एलपीआर में संपर्क करने पर वहां केे अधिकारियों ने बतायाा कि उक्त बम में बारूद नहीं था केवल लोहा था । बहरहाल जो भी हो ग्रामीणों में दहशत का माहौल है , हालांकि एलपीआर के नजदीक क्षेत्रों में खतरा हमेशा मंडराता रहता है

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close