Cyclone Alert : निसर्ग तूफान के बाद और भी कई साइक्लोन आएंगे, जानिए क्या कह रहे मौसम वैज्ञानिक
नयी दिल्ली : निसर्ग तूफान मुंबई के उत्तरी तट से टकरा चुका है. ताजा रिपोर्ट के अनुसार तूफान के टकराने के बाद मुंबई के कोंकण और अलीबाग इलके में भारी बारिश हो रही है. यह तूफान देश के महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा और कर्नाटक राज्य में क्षति पहुंचा सकता है. मौसम विभाग के अनुसार टकराने के वक्त निसर्ग की रफ्तार 120 किमी/घंटे के आसपास है.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार 190 के बाद जितने भी चक्रवात आए हैं, उसकी रफ्तार लगातार बढ़ती ही गई है. इसके पीछे की वजह जलवायु परिवर्तन को माना जा रहा है. इसके साथ ही भविष्य में कई और साइक्लोन आने की भी संभावनाएं है.
आईएमडी के अनुसार बंगाल में जो साइक्लोन अम्फाल आया था और जो महाराष्ट्र और गुजरात में साइक्लोन निसर्ग आ रहा है दोनों की तीव्रता में 1:4 का अनुपात है. आने वाले समय में यह अनुपात और बढ़ता जायेगा.इसकी बड़ी वजह अरब सागर में लगातार हो रही हलचल है.
इंटरगवर्नमेंटल पैनल ऑफ क्लाइमेट चेंज की एक रिपोर्ट के अनुसार समुन्द्र और उसके तल में क्लाइमेट चेंज के कारण उष्णकटिबंधीय इलाकों में बड़े स्तर पर चक्रवात टकराएगा और तटीय इलाकों में भारी बारिश होगी. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि हाल के दशकों में श्रेणी 4 और 5 का चक्रवात तेजी से देखने को मिला है. श्रेणी 4 के चक्रवात की स्पीड 209 से 251 किमी/ घंटा रहती है, जबकि श्रेणी 5 में 252 किमी/घंटा होती है.