ज्योतिष

Chandra Grahan 2020: चंद्र ग्रहण देखने जा रहे हैं तो इन बातों का रखें खास ख्याल

नई दिल्ली: 5 जून 2020 को यानी कल साल का दूसरा चंद्र ग्रहण लगने वाला है। हिंदू पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा तिथि पर चंद्रग्रहण लगेगा. यह चंद्रग्रहण उपछाया ग्रहण होगा. ग्रहण 5 जून की रात 11 बजकर 15 मिनट से लगना आरंभ हो जाएगा जो अगले दिन रात के 2 बजकर 34 मिनट तक रहेगा. ग्रहण के समय चंद्रमा वृश्चिक राशि में भ्रमण करेगा. जब भी चंद्रग्रहण लगता है तो उससे पहले चंद्रमा पृथ्वी की उपछाया में प्रवेश करता है. चंद्रग्रहण की प्रकिया में इसे penumbra कहा जाता है. उपछाया में पूर्ण चंद्र ग्रहण नहीं पड़ता इसमें चंद्रमा सिर्फ धुंधला सा दिखाई पड़ता है इस कारण से इसे चंद्र मालिन्य भी कहते हैं. ऐसे में अगर आप भी चंद्र ग्रहण देखना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखने की बेहद जरूरत है. आइए जानते हैं

– चंद्र ग्रहण देखने के लिए आपको अपनी आंखों की सुरक्षा की चिंता नहीं करनी चाहिए। चूंकि चंद्रमा की रोशनी आंखों पर कोई हानिकारक प्रभाव नहीं डालती है इसलिए आप बिना चश्मे के चंद्रग्रहण देख सकते हैं।

– ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, चंद्र ग्रहण दिल, दिमाग और मन पर असर करता है।

– मानसिक बीमारियों से ग्रस्त व्यक्ति को चंद्र ग्रहण से दूर रखा जाता है।

– चंद्र ग्रहण अगर आपकी राशि के लिए अशुभ बताया जा रहा है तो फिर भूल कर भी इसे देखने का प्रयास न करें।

– चंद्र ग्रहण देखने से आपकी भावनाओं में उतार-चढ़ाव आ सकता है।

– सिर्फ चश्मे ही नहीं इस ग्रहण को देखने के लिए आपको किसी भी तरह से खास आंखों को प्रोटेक्ट करने वाले साधन की ज़रुरत नहीं है.

– ज्योतिषियों और पंडितों के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि ग्रहण के वक्त खुले आकाश में ना निकलें, खासकर प्रेग्नेंट महिलाएं, बुजुर्ग, रोगी और बच्चे. ग्रहण से पहले या बाद में ही खाना खाएं.

चंद्र ग्रहण का समय (Lunar Eclipse June 2020 Timing)

चंद्र ग्रहण का कुल समय – 3 घंटे और 18 मिनट
चंद्र ग्रहण का समय शुरू – 5 जून को रात को 11.15 बजे
परमग्रास चन्द्र ग्रहण – 6 जून को दिन के 12.54 बजे
उपछाया चंद्र ग्रहण से अन्तिम स्पर्श – 2.34 बजे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close