टॉप न्यूज़देश

असम – पूर्व मुख्यमंत्री प्रफुल्ल महंत को सीने में दर्द होने के बाद अस्पताल में किया भर्ती, हालत स्थिर

असम-  पूर्व मुख्यमंत्री प्रफुल्ल कुमार महंत को सीने में दर्द होने के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत ‘स्थिर’ बनी हुई है | आपको बता दें कि सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद 68 वर्षीय पूर्व छात्र नेता को शुक्रवार रात को अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा कि वह जठरशोथ की बीमारी से पीड़ित थे और ‘‘उनकी हालत स्थिर है और आज सुबह उन्हें आईसीयू से निकालकर एक केबिन में भेजा गया।’’ यह जानकारी शनिवार को अस्पताल की एक प्रवक्ता ने दी।

आपको बता दें कि प्रफुल्ल कुमार महंत को पिछले वर्ष सितंबर में इसी अस्पताल में उच्च रक्त चाप के बाद भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी हालत में सुधार आने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

गौरतलब है कि महंत बहरामपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं जिसका वह 1991 से लगातार पांच बार से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। महंत के नेतृत्व में असम गण परिषद् 1985 और 1996 में दो बार सत्ता में रही। असम में अवैध प्रवासियों के खिलाफ उन्होंने छह वर्षों तक आंदोलन चलाया था।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close