टॉप न्यूज़मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने दी चेतावनी….. 24 घंटे में मंगलसूत्र वाला विज्ञापन हटाओ, वरना होगी कानूनी कार्रवाई

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के मंगलसूत्र का विज्ञापन बेहद आपत्तिजनक और मन को आहत करने वाला है. अगर 24 घंटे में आपत्तिजनक विज्ञापन नहीं हटाया तो सब्यसाची मुखर्जी के खिलाफ केस रजिस्टर्ड कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी को अपने मंगलसूत्र कलेक्शन के विज्ञापन में अर्धनग्न मॉडल को दिखाया है. विज्ञापन में मॉडल अकेले या दूसरों के साथ अंतरंग स्थिति में दिखाए जाने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इसकी आलोचना की थी. इसके बाद महाराष्ट्र के पालघर में भाजपा के कानूनी सलाहकार वकील आशुतोष दुबे ने एक कानूनी नोटिस भेजा था जिसमें कहा गया कि विज्ञापन पूरे हिंदू समुदाय के साथ-साथ हिंदू विवाह के लिए पूरी तरह से अपमानजनक है. उन्होंने 15 दिनों के भीतर विज्ञापन को बंद करने के लिए कहा है | गृहमंत्री के इस बयान  के बाद सनातन परम्परा से जुड़े संत समाज व् संगठनों ने हर्ष व्यक्त किया  है |

उल्लेखनीय है कि मंगलसूत्र के विज्ञापन में अर्ध-नग्न मॉडल को दिखाने पर हुए विवाद पर भाजपा के कानूनी सलाहकार पहले ही भेज चुके हैं कानूनी नोटिस .. इसके बाद मिश्रा की चेतावनी के बाद डाबर को समलैंगिक जोड़े का विज्ञापन भी वापस लेना पड़ा था |

 

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close