विभिन्न मामलों के आरोपी महादेव पहलवान पर N S A की कार्यवाही
जबलपुर विगत दिवस पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर तमरहाई निवासी महादेव पहलवान के यहाँ छापा मारकर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था । पुलिस को वहां से हथियारों के सहित लगभग 10 लाख रु नगद एवं विभिनन प्रॉपर्टी के कागजात जप्त हुए थे । थाना प्रभारी कोतवाली श्री अनिल गुप्ता ने बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत महादेव अवस्थी उर्फ महादेव पहलवान उम्र 69 वर्ष निवासी राजा रसगुल्ला कोतवाली वर्ष 1999 से आपराधिक गतिविधियों मे लिप्त होकर गैंग बनाकर घातक हथियारों के साथ बल पूर्वक मकान एवं जमीन पर कब्जा करना , रास्ता रोककर जान से मारने की धमकी देते हुये मारपीट करने, षणयंत्र रचकर गम्भीर घटना कारित कराना, भू-माफिया के कृत्य जैसे अपराध घटित करना, पंजीबद्ध हैं। दिनॉक 8-11-21 को भी थाना कोतवाली में सुनील कुमार बरसैया उम्र 51 वर्ष निवासी तमरहाई चौक की रिपोर्ट पर धारा 386, 294, 506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।◆ महादेव अवस्थी उर्फ महादेव पहलवान का इतना खौफ था कि कोई भी शिकायत एवं रिपोर्ट करने सामने नहीं आता था…
महादेव अवस्थी उर्फ महादेव पहलवान केे स्वछंद विचरण करने से कभी भी किसी भी मानव के जीवन को खतरा उत्पन्न हो सकता है, को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा आरोपी के विरूद्ध तत्काल राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) 1980 की धारा 3, सहपठित धारा 2 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किये जाने पर आदेश के परिपालन में दिये गये निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री रोहित काशवानी (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में महादेव अवस्थी उर्फ महादेव पहलवान के विरूद्ध एन.एस.ए. का प्रकरण तेैयार कर जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया था।
जिला दण्डाधिकारी जबलपुर श्री कर्मवीर शर्मा (भा.प्र.से.) के द्वारा आरोपी के अपराधिक गतिविधियो केा दृष्टिगत रखते हुये एन.एस.ए. के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुये केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर महादेव अवस्थी उर्फ महादेव पहलवान को जारी एन.एस.ए. के वारंट में गिरफ्तार कर केंन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराया जा रहा है।