अपराधटॉप न्यूज़मध्यप्रदेश

फ्लिपकार्ट में एप्पल कंपनी के असली एयर पॉट निकाल कर नकली रखने वाले आरोपी गिरफ्तार…

जबलपुर अपराधी अपराध करने के लिए नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं जालसाज कितनी शातिर त से अपना काम करते हैं इसका अंदाज लगाना बहुत कठिन है परंतु कई बार यह जालसाजी भारीी पड़ जाती है अपराधी कितना भी शातिर हो परंतु वह पुलिस के जाल से नहींंं बच सकता । थाना हनुमानताल में विकास सिंह सोलंकी उम्र 34 वर्ष निवासी आस्था नगर ग्वारीघाट ने लिखित शिकायत की कि वह फ्लिप कार्ट कम्पनी में मैनेजर है उसका आफिस दमोहनाका के पास स्थित है। उसके आफिस में हनुमानताल क्षेत्र का रहने वाला अंकित रैकवार डिलेवरी का काम करता है। अंकित रैकवार को एप्पल कम्पनी के एयर पॉट डिलेवरी हेतु दिये थे, जो एप्पल कम्पनी एयर पॉट निकाल कर हुबहू नकली एयर पॉट बाक्स मे ंडालकर वापस जमा कर देता है। अंकित ने पूछताछ करने पर बताया कि शुभम मिश्रा के द्वारा अलग अलग नाम पर एप्पल कम्पनी के एयर पॉट मंगाये जाते हेै, डिलेवरी हेतु देने जाते समय शुभम मिश्रा उसे रास्ते मे मिल जाता है, जो एप्पल कम्पनी के एयर पॉट के डिब्बों की पैंकिंग खोलकर एयर पॉट निकालकर उक्त डिब्बों में हुबहू नकली एयर पॉट रखकर डिब्बों की पुनः पैंकिंग कर उसे वापस कर देता था जो उक्त पैकिट वह फ्लिपकार्ट आफिस में लाकर जमा कर देता था। शुभम मिश्रा उसे प्रत्येक पैकिट के 2 हजार रूपये से 4 हजार रूपपये तक देता था। शिकायत पर अंकित रैकवार एवं शुभम मिश्रा के विरूद्ध धारा 420 , 34 भादवि का अपराध ंपजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री रोहित काशवानी (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर के मार्गनिर्देशन में थाना हनुमानताल की टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश कर अंकित रैकवार उम्र 20 वर्ष निवासी खेरमाई मंदिर के पीछे हनुमानताल, एवं शुभम मिश्रा उम्र 23 वर्ष निवासी नरसिंहपुर हाल निवासी तमरहाई कोतवाली को अभिरक्षा में लेते हुये सघन पूछताछ करने पर अंकित रैकवार द्वारा शुभम मिश्रा को एप्पल कम्पनी के एयर पॉट देना बताया गया, शुभम मिश्रा ने सघन पूछताछ करने पर अंकित रैकवार से लिये हुये एप्पल कम्पनी के एयर पॉट को कैलाश आसवानी जिसकी नोदरा के पास मोबाईल हब नाम से दुकान है को देना बताया, कैलाश आसवानी उम्र 24 वर्ष निवासी गोहलपुर शांति नगर को अभिरक्षा में लेते हुये आरोपी की निशादेही पर 19 नग एप्पल कम्पनी के एयर पॉट कीमती लगभग 2 लाख रूपये के जप्त करते हुये तीनों आरोपियो की प्रकरण में विधिवत गिरफ्तारी की गयी है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close