कार की टक्कर से पटवारी की मौत
फार्च्यूनर और बाइक की टक्कर उछलकर पचास मीटर दूर गिरी बाइक, मौत

सिहोरा/ सिहोरा थाना अंतर्गत तेज रफ्तार फार्च्यूनर कार ने बाइक सवार पटवारी को पीछे से टक्कर मार दी जिसमे बाइक सवार गाड़ी सहित उछल कर करीब पचास मीटर दूर जा गिरा जिससे मौके पर मौत हो गई। हादसे की सूचना पाने पर हाइवे 30 की एम्बुलेंस ने मृतक को सिहोरा अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी अनुसार सिहोरा थाना क्षेत्र के हाइवे 30 पर ग्राम बरगी चौराहे के पास गुरुवार देर शाम साढ़े 5बजे पटवारी अशोक खरे उम्र लगभग 58 वर्ष निवासी सिहोरा ड्यूटी से घर लौट रहे थे तभी तेज रफ्तार फार्च्यूनर ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी जिससे बाइक करीब 50 मीटर दूर उछल कर गिरी टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई सूचना मिलने पर 1033 एम्बुलेंस और सिहोरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जिसके बाद मृतक के शव को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।
★टक्कर इतनी तेज थी कि खुल गए एयरबैग
इस हादसे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टक्कर लगने के बाद फार्च्यूनर के एयर बैग खुल गए और बाइक सवार उछल कर दूर जा गिरा। दुर्घटना होने के बाद कार सवार सभी लोग कार को छोड़कर भाग निकले जिनकी पुलिस खोजबीन कर रही है।