जबलपुर. एमपी का जबलपुर जिला जल्द ही कोरोना को मात दे देगा, कोरोना संक्रमण से पीडि़त मरीज स्वस्थ हो रहे है. आज रविवार को भी 11 मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिए गए. कोरोना से अब तक 211 लोग स्वस्थ हो चुके है.
बताया गया है कि सुखसागर कोविड केयर सेन्टर में भरती सात मरीजों को आज रविवार को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसमें वीरेन्द्र साहू की गली मिलौनीगंज निवासी 35 वर्षीय महिला, आरपीएसएफ का जवान व कुण्डम निवासी पांच प्रवासी मजदूर है. इन्हे डिस्चार्ज किए जाने के बाद सात दिन के लिए सुखसागर क्वारेंटीन सेंटर में ही रखा गया है. इसके अलावा मेडिकल अस्पताल से भी दो लोगों को छुट्टी दे दी गई है, दोनों को 17 दिन की आईसोलेशन की अवधि पूरी होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है, दोनो महिला मरीज है. इनमें से एक नया पुल मोतीनाला निवासी 19 वर्षीय विवाहित युवती और दूसरी रद्दी चौकी निवासी 31 वर्षीय महिला को मेडिकल कॉलेज के पेइंग वार्ड से डिस्चार्ज किया गया है.
गौरतलब है कि एक महिला ने कोरोना की रिपोर्ट पाजिटिव आने के दो दिन पहले ही बच्चें को जन्म दिया था, नवजात शिशु और मां को मेडिकल कॉलेज में कोविड वार्ड के स्थान पर पेइंग वार्ड में रखा गया था. इसी तरह रवीन्द्र नगर अधारताल निवासी 44 वर्ष महिला व तुलसी नगर निवासी 23 वर्षीय महिला को भी डिस्चार्ज किया गया है. मेडिकल कॉलेज से स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये गये इन दो पेशेंट को मिलाकर जबलपुर में अब कोरोना से स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या 211 हो गई है. वहीं कोरोना के एक्टिव केस अब 51 हैं.