टॉप न्यूज़देश

GUJRAT –  समुदाय विशेष के क्षेत्र की तरफ बढ़ने से पुलिस ने रोका, प्रदर्शनकारी भड़के तो पुलिस ने किया लाठीचार्ज 

अहमदाबाद – जिले के धंधुका गांव में कट्टरपंथियों द्वारा हिंदू युवक किशन भारवाड की हत्या का मामला उग्र होता जा रहा है। आपको बता दें कि गुजरात के एक छोटे से गांव धंधुका में रहने वाले किशन भरवाड की हत्या की पूरी प्लानिंग अहमदाबाद में ही हुई थी। इसमें मुंबई स्थित कमर नाम के एक मौलाना के भी शामिल होने की बात सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार हत्या करने वाले दोनों आरोपियों शब्बीर और इम्तियाज को भड़काने के लिए पाकिस्तान के कट्टरपंथी मौलाना खालिद हुसैन रिजवी के भड़काऊ भाषण सुनाए गए थे।

पुलिस ने इस मामले में अहमदाबाद के एक मौलवी सहित तीन आरोपी गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों में शब्बीर उर्फ साबा दादा चोपडा (25) और इम्तियाज उर्फ इम्तु महेबूब पठाण (27, दोनों, धंधुका निवासी) शामिल हैं। इनकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार मुहैया करवाने वाले अहमदाबाद के अल्पसंख्यक बहुल जमालपुर क्षेत्र के मौलाना महंमद अयूब यूसुफभाई जावरावाला नामक मौलवी को गिरफ्तार किया गया। तनाव के हालात के चलते छठवें दिन भी धंधुका, बोटाद और राणपुर तहसील में बंद जैसे हालात हैं। अहमदाबाद, राजकोट, वडोदरा और सूरत समेत कई शहरों में मालधारी समाज द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं, राजकोट में भीड़ के उग्र हो जाने पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस के अनुसार गोलीबारी में मारे गए किशनभाई बोणिया (भरवाड) ने 6 जनवरी को सोशल मीडिया पर कोई विवादित पोस्ट की थी। इसको लेकर धंधुका समाज द्वारा स्थानीय थाने में फरियाद दी गई थी। पुलिस ने मामले में किशन बोणिया को गिरफ्तार भी किया था, हालांकि बाद में उसे जमानत मिल गई। दूसरी ओर कट्‌टरवादी हत्या का आरोपित शब्बीर बदला लेने की फिराक में था। वारदात से चार-पांच दिन पहले मौलाना अयूब जावरावाला से मिलने अहमदाबाद आया था। सोशल मीडिया में टिप्पणी करने वाले किशन की हत्या करने के लिए हथियार की मांग की थी। इस पर मौलाना अयूब जावरावाला ने एक पिस्टल और पांच कारतूसों की व्यवस्था कर उसे दी। ये हथियार लेकर वह धंधुका लौटा। चार-पांच दिन तक किशन की रेकी की, 25 जनवरी को साथी आरोपी इम्तियाज पठान को साथ लेकर बाइक से निकला। इम्तियाज पठान बाइक चला रहा था शब्बीर पीछे बैठा था। मौका मिलते ही मोढवाडा के नाके पर किशन को गोली मार कर हत्या कर दी। दो गोलियां चलाईं, जिससे पीड़ित की मौके पर ही मौत हो गई।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर ऑफिस की ओर जा रही कर%8

Tags

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close