कोरोना संक्रमण के बीच इस राज्य में 14 फरवरी से खुल जाएंगे स्कूल, 7 फरवरी से खुलेंगे कॉलेज
केरल- सोमवार 7 फरवरी को कॉलेज फिर से खुलेंगे और कक्षा 1 से 9 तक के छात्रों के लिए स्कूल 14 फरवरी से शुरू हो जाएंगे. मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई एक कोरोना की रिव्यू मीटिंग में यह फैसला किया गया. इस बैठक में ये भी फैसला लिया गया है कि राज्य में सभी परीक्षाएं बिना किसी देरी के तय समय पर ही आयोजित की जाएंगी | आपको बता दें कि देशभर में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले केरल में मिल रहे हैं. लेकिन वहीं इस बीच केरल सरकार ने राज्य में स्कूलों और कॉलेजों को फिर से खोलने का फैसला किया है |
गौरतलब है कि केरल इकलौता राज्य है, जहां कोरोना के नए मामलों की संख्या और पॉजिटिविटी रेट में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बाकी राज्यों में कोरोना के मामले ढलान पर है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने गुरुवार को यह जानकारी है. उन्होंने बताया कि देश के 34 राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की गई है.|
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार जिन 1,008 लोगों की कोरोना से मौत हुई उनमें 500 अकेले केरल से और 81 कर्नाटक से थे. मंत्रालय ने कहा कि ठीक होने की दर जहां 95.14 फीसदी हो गई है वहीं दैनिक पाजिटिविटी दर 10.99 फीसदी और साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 12.98 फीसदी दर्ज की गई है वहीं मृत्यु दर 1.19 फीसदी दर्ज की गई.
आपको बता दें कि अब राज्य में विदेश से आने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट तभी किया जाएगा जब उनमें कोविड के लक्षण दिखेंगे. उनके संपर्क पर भी प्रतिबंध होगा. बैठक ने मौजूदा मानदंडों को भी मंजूरी दी गई जिसमें कि विदेश से आने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से आरटी पीसीआर परीक्षण करवाना होगा. बैठक में यह भी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया कि रैपिड टेस्ट के लिए विभिन्न हवाई अड्डों पर कोई अनुचित दरों में कटौती न की जाए. सीएम ने स्वास्थ्य विभाग को इसे सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. |