देश

कंगना से विवाद में संजय राउत ने किया जया बच्‍चन का समर्थन, कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली :संसद में जया बच्‍चन (Jaya Bachchan) और रवि किशन (Ravi Kishan) के बयानों से शुरू हुई जंग के बीच कंगना रनौत (Kangana ranaut) ने भी बयान दिया है. इस बयानबाजी में अब शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत (Sanjay Raut) भी कूद गए हैं.

संजय राउत ने कहा, ‘कुछ लोग फिल्म इंडस्ट्री का बुरा हाल कर रहे हैं. यह न केवल उद्योग बल्कि हमारी संस्कृति-परंपरा भी बदनाम हो रही है. वे कहते हैं कि एक ड्रग्स रैकेट है. क्या यह राजनीति या किसी अन्य क्षेत्र में नहीं है? इसे रोकना सरकार और लोगों की जिम्मेदारी है.’

संजय राउत ने आगे कहा, ‘यह बात जया बच्चन ने कही है, कि केवल कुछ लोगों के कारण इस उद्योग को एक खराब प्रतिष्ठा मिल रही है. उद्योग 5 लाख लोगों को रोजगार प्रदान करता है, अगर कोई इसे खत्म करने की कोशिश कर रहा है, तो उन्हें रोक दिया जाना चाहिए.’

संजय राउत ने कहा कि जया बच्चन ने क्या गलत कहा है. उन्होंने इस मामले में देश की भावनाओं को सदन में व्यक्त किया है. आज पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री चुप है. अब ऐसा माहौल सा बन गया है कि लोग बोलने से थोड़ा डरते हैं. इस प्रकार का माहौल इमरजेंसी के दौरान हुआ करता था. लेकिन इमरजेंसी के दौरान भी किशोर कुमार जैसे कई कलाकार सामने आए थे.’ शिवसेना के प्रवक्‍ता ने कहा कि ड्रग्स की तस्करी रोकना केंद्र सरकार की भी जिम्मेदारी बनती है. हर बार सिर्फ महाराष्ट्र का नाम ही लिया जा रहा है.

बता दें कि जया बच्चन ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि देश में किसी भी संकट के दौरान सहायता में कभी पीछे नहीं रहने वाला सराहना का हकदार है. उन्होंने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि दुख की बात यह है कि कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं, उसी थाली में छेद करते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close