स्काउट- गाइड के संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल एवं लेडी बेडेन पावेल का जन्म दिवस विश्व विचार दिवस संपन्न

जबलपुर / स्काउट – गाइड के संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल एवं लेडी बेडेन पावेल का जन्म दिवस 22 फरवरी 2022 को विश्व विचार दिवस के रूप में समारोह पूर्वक समिता चिल्ड्रन एकेडमी हायर सेकेंडरी स्कूल गढ़ा, जबलपुर में डॉ. राम मोहन तिवारी जी, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग जबलपुर के मुख्य आतिथ्य में, श्री सुखदेव सिंह चौहान सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट संभाग जबलपुर विशेष अतिथि, श्री अजय तिवारी जिला मुख्य आयुक्त स्काउट- गाइड जिला जबलपुर, श्री मुकेश तिवारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट जबलपुर विशेष अतिथि एवं समारोह की अध्यक्षता घनश्याम सोनी जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला कमिश्नर स्काउट जिला जबलपुर द्वारा की गई।
सर्वप्रथम समारोह के अतिथियों का स्काउट- गाइड परंपरा के अनुसार स्कार्फ पहना कर स्वागत श्रीमती प्रीति असाटी प्राचार्य एवं उपाध्यक्ष जिला संघ जबलपुर तथा श्री मनीष असाटी संचालक विद्यालय परिवार जबलपुर द्वारा किया गया। अतिथियों द्वारा लार्ड बेडेन पावेल एवं लेडी बेडेन पावेल के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया एवं दीप प्रज्वलित किया गया। सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया, जिस का संचालन श्री सुखदेव सिंह चौहान
संभागीय स्काउट अधिकारी जबलपुर द्वारा किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन बहुत ही सराहनीय रहा।
श्री सुखदेव सिंह चौहान संभागीय अधिकारी स्काउट गाइड जबलपुर द्वारा लार्ड बेडेन पावेल एवं लेडी बेडेन पावेल के संबंध में विस्तृत जानकारी समारोह में दी ।
समारोह के मुख्य अतिथि डॉ राम मोहन तिवारी जी ने अपने उद्बोधन में स्काउटिंग- गाइडिंग के संबंध में विस्तृत संबोधन किया।उन्होंने इस अवसर पर जबलपुर संभाग के समस्त जिलों में स्काउट- गाइड गतिविधियों को और अधिक सक्रियता पूर्वक संचालित कराने हेतु अपना पूर्ण सहयोग देने की बात कही। नवीन सत्र से जबलपुर संभाग के समस्त जिलों में स्काउटिंग- गाइडिंग की गतिविधियों का संचालन, दलों का गठन, दलों का पुनर्गठन विशेष अभियान के रूप में संचालित करने की बात कही।।
श्री अजय तिवारी जिला मुख्य आयुक्त जबलपुर ने जबलपुर जिले में स्काउटिंग- गाइडिंग को और अधिक सक्रिय कर प्रदेश की एवं जबलपुर संभाग की मुख्यधारा में सम्मिलित होने का आव्हान किया।। कार्यक्रम का संचालन श्री महेंद्र कुमार शुक्ला जिला सह सचिव जबलपुर द्वारा किया गया .आभार प्रदर्शन पंडित देवेंद्र कुमार भट्ट जिला सचिव जिला संघ जबलपुर द्वारा किया गया।।इस अवसर पर विशेष रूप श्री विवेक रंजन शुक्ला जिला मुख्यालय आयुक्त स्काउट ,
श्री मनीष असाटी संचालक विद्यालय परिवार जबलपुर श्रीमती प्रीति असाटी प्राचार्य विद्यालय परिवार जबलपुर, श्री लेख राम सिंह यादव, श्रीमती अंजना वर्मा, अर्चना यादव ,दीपा तिवारी, रिचा मुछारिया , नीलेश आर्य, मनकामना प्रसाद गौतम,
मंजू लता तिवारी , विद्यालय परिवार का समस्त स्टाफ एवं 150 से अधिक स्काउट एंड गाइड उपस्थित थे।
समारोह में अत्यंत विलंब से आए श्री जगन्नाथ पांडे जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट एवं श्री संजय आनंद साहू, जिला संगठन स्काउट भी उपस्थित हुए।
नीचे दी गयी लिंक को खोलने के लिए लिंक को दबाकर होल्ड करें …
Dailyhunt -: http://dhunt.in/swoPY?s=a&uu=0x5f257125f477992e&ss=wsp
Twitter. https://twitter.com/NiVilok?t=oCjiqzM_Cuk-Sou60AWTbg&s=08
facebook https://www.facebook.com/News-Investigation-104482068560077/
Telegram -: https://t.me/+n9m2Vhv7txk1YmQ1
Pinterest – : https://pin.it/7BXlaug
newsinvestigation.tv