दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कोरोना जांच निगेटिव आई है. दिल्ली सीएम ने कोविड-19 की मंगलवार को ही जांच कराई थी. एक अधिकारी ने बताया कि गले में दर्द और बुखार की शिकायत के बाद उनकी यह जांच की गई थी. 51 वर्षीय मुख्यमंत्री ने हल्का बुखार और गले में दर्द होने के बाद खुद को पृथक-वास में रख लिया था. केजरीवाल रविवार दोपहर से ही किसी बैठक में शामिल नहीं हो रहे थे. कोरोना जांच निगेटिव आने की जानकारी आप विधायक राघव चड्ढा ने दी.
इससे पहले मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपना सैंपल दिया था. मुख्यमंत्री स्वयं को पहले ही सभी सरकारी कार्यक्रमों एवं बैठकों से अलग कर चुके थे. सोमवार को उन्होंने किसी अधिकारी से मुलाकात नहीं की. मुख्यमंत्री ने स्वयं को अपने आवास के अंदर आइसोलेशन में रखा था.
दिल्ली सरकार के अधिकारियों के मुताबिक इससे पहले रविवार सुबह मुख्यमंत्री ने एक कैबिनेट बैठक की थी. इस बैठक में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन सहित कई मंत्रियों ने हिस्सा लिया था. बैठक में मुख्य सचिव विजय देव भी मौजूद थे. हालांकि बुखार आने के उपरांत मुख्यमंत्री ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए थे.