अचानक मेडिकल कॉलेज पहुंचे जबलपुर कलेक्टरः वास्तविकता देख नाराज हुए….
◆ Vilok Pathak
न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन/ जबलपुर/ हाल ही में हुई अमानवीय घटना से व्यथित कलेक्टर डाॅक्टर इलैयाराजा टी एक्शन मोड में आ गए और सुबह सुबह नेताजी सुभाषचंद्र मेडिकल अस्पताल पहुंच गए। डॉ की खाली कुर्सी देखकर कलेक्टर नाराज हुए उन्होंने मेडिकल परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था देखने के साथ अधीक्षक से बातचीत करते हुए डाॅक्टरों के आने-जाने का टाइम पूछा। हड़बड़ाए अधीक्षक ने सफाई दी । परामर्श कक्ष मैं कोई स्टाफ ना देख कर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी दिखाते हुए अधीक्षक से कहा कि जब परामर्श कक्ष में ही कोई नहीं है तो फिर मरीज और उनके परिजनों हलाकान तो होंगे ही ।
एक अन्य डॉ के कक्ष में गंदगी देखकर उन्होंने कहा कि मेडिकल में स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ साफ-सफाई की व्यवस्था भी ठीक नहीं है। फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों से कलेक्टर ने कहा कि निर्धारित स्थान पर ही दुकान लगाएं। इस आकस्मिक दौरे में नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ भी मौजूद थे।