इस वर्ष चैत्र नवरात्रि पर बनेंगे कई शुभ योग, पूजा-पाठ का मिलेगा सर्वोत्तम फल
पं. नरेन्द्र कृष्ण शास्त्री 9993652408
नवरात्रि का पर्व साल में 4 बार मनाया जाता है, दो बार गुप्त नवरात्रि, एक बार चैत्र नवरात्रि और एक शारदीय नवरात्रि पड़ती है ज्योतिषाचार्य पं. नरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि चैत्र और शारदीय नवरात्रि में भक्त मां दुर्गा देवी की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं, 9 दिनों का उपवास रखते हैं, चैत्र नवरात्रि से हिंदू नववर्ष का आरंभ होता है, इस वर्ष चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल 2022 से शुरू होकर 10 अप्रैल को समापन होगा।
चैत्र नवरात्रि पर शुभ योग
ज्योतिषाचार्य पं. नरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि चैत्र नवरात्रि की शुरुआत दो शुभ योग के साथ होगी, पहले दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत योग बन रहा है, ये योग बहुत शुभ माने जाते हैं। मान्यता है कि सर्वार्थ सिद्धि योग में व्रत रखने से शुभ फल प्राप्त होता है। वहीं अमृत योग में किए गए कार्य बेहद लाभदायक फल देते है।
इन तारीखों को रहेगा सर्वार्थ सिद्धि योग
ज्योतिषाचार्य पं. नरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि 2, 3, 5, 6, और 9 अप्रैल को सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा। इस बीच किया गया जाप और अनुष्ठान कई गुणा फल प्रदान करता है, श्रद्धापूर्वक किया गया कार्य सफल होता है। इस योग में मकान, वाहन, जेवरात, मुंडन, गृहप्रवेश आदि शुभ कार्यों के लिए अत्यंत शुभ माना गया है।
इन तारीखों को रहेगा रवि योग
नवरात्रि में 4, 6 और 10 अप्रैल को रवि योग बन रहा है। इस योग में अशुभता नष्ट होती है आचार्य पं. नरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि इसमें किया गया कार्य जल्द फलीभूत होता है, रवि योग में सूर्य की उपासना करने से विशेष लाभ मिलता है, रवि योग को महायोग भी कहा जाता है। 10 अप्रैल को राम नवमी के दिन विशेष योग बनेगा। अगर जन्म कुंडली में सूर्य दोष है, तो सूर्य को जल अर्पित करने से काफी लाभ मिलता है।