कोरोना होने पर जेल से हॉस्पिटल लाया गया, रात में डॉक्टर की PPE किट पहनकर भाग गया कैदी
नई दिल्ली: जेल कैदी कोरोना वायरस की चपेट में आ गया. उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में लाया गया. उसे बेल भी मिली हुई थी. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. इसी बीच कैदी मौका मिलने पर अस्पताल से फरार हो गया. हॉस्पिटल से भागने के लिए उसने अस्पताल से पीपीई किट चुरा ली. इसे पहना और निकल गया. भागने के दौरान कैदी का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया.
मामला हरियाणा का है. एक कैदी को जेल में कोरोना वायरस हो गया. उसे हरियाणा के जींद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा था. पुलिस ने उस पर नज़र रखने के लिए लगी पुलिस हटा ली थी कि कैदी बीमार है और उसे बेल भी मिल गई है. वह भागेगा नहीं, लेकिन हुआ ठीक उल्टा.
कैदी ने भागने के लिए अनोखा तरीका निकाला. कैदी ने अस्पताल से पीपीई किट चुरा ली. उसने रात में ये पीपीई किट पहनी और निकलने लगा. लोगों को लगा कि डॉक्टर या कोई स्वास्थ्यकर्मी होगा, इसलिए किसी ने उस पर ध्यान नहीं दिया. और वह पीपीई किट पहनकर आसानी से असपताल से भाग गया. जींद के डीएसपी धर्मबीर सिंह ने कहा कि कोरोना पीड़ित कैदी की तलाश की जा रही है. वह वायरस की चपेट में था. उसे बैल मिली हुई थी. उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
वहीं, कोरोना पीड़ित कैदी के भागने से संक्रमण फैलने का ख़तरा है. शख्स से कोरोना वायरस फैल सकता है. लोगों ने इसे लेकर डर भी है. स्वास्थ्य विभाग को भी ये ख़तरा सता रहा है.