टॉप न्यूज़

मासूम बच्चों के लिए एक मेसेज पर स्वयं पहुंचे जिला कलेक्टर इलैयाराजा “टी”

जबलपुर शहर के तीन पत्ती चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल में कड़ी धूप में मांगते हुए मासूम बच्चों को देखकर शायद ही किसी को दया ना आती हो | इतनी  कड़ी धूप में अपने बच्चों को घरों में सुरक्षित रखने वाले लोग जब इन मासूमों को  गर्म सडक पर देखते हैं तो सबका कलेजा मुंह को आ जाता है |आज दोपहर कड़ी धूप में जब बच्चों को सिग्नल पर मांगते देखा और इसके बाद न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन के संपादक विलोक पाठक ने पड़ताल  कि तो पाया कि, कुछ लोग उनसे किनारे बैठ कर भीख मंगवा रहे हैं ।

इन मासूम बच्चों को कड़ी धुप से बचाने हेतु जिला कलेक्टर इलैया राजा टी एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा को मैसेज कर मदद मांगी , जिस पर संज्ञान लेते हुए तुरंत ही दोनों अधिकारियों ने एक्शन लेने की बात कही | इसके  पश्चात कलेक्टर के निर्देश पर महिला एवं बाल विकास अधिकारी एम एल मेहरा एवम बाल कल्याण समिति से सदस्य श्रीमती माया पांडे व  संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अधिकारी श्री आशीष दीक्षित तीनपत्ती चौराहे पर पहुंच गए | ठीक उसी समय कलेक्टर इलैया राजा टी स्वयं आ गए और उन्होंने  वहां  उपस्थित मासूमों एवं उनके परिजनों से बात की | उनकी काउंसलिंग के दौरान अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए साथ ही  ताकीद किया कि किसी भी चौराहे पर इस तरीके से गरीब और मजबूर लोग भिक्षा मांगते हुए ना दिखे | ऐसे मजबूर और गरीब लोगों कि सूचि भी तैयार  करने के निर्देश दिए  ताकि  इनके पुनर्वास व उचित व्यवस्था कि जा सके |

बच्चों को खिलौने कपड़े दिए….

इतना ही नहीं सहृदय कलेक्टर ने मासूम बच्चों के लिए कपड़े दूध व खिलौने आदि का प्रबंध करने का निर्देश दिया | कलेक्टर के आदेश पर अधिकारियों ने आनन-फानन में बच्चों को उक्त सामग्री उपलब्ध कराई |

◆ पुलिस भी पहुँची….

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर कंट्रोल रूम से सम्पर्क कर पुलिस भी स्पॉट पर पहुँच गयी |

जैसा नाम वैसा काम ……

बहर हाल जो भी हो परंतु जैसा कि नाम में निहित है “राजा” उसी तर्ज  जनता के बीच में कलेक्टर इलैया राजा  स्वयं उपस्थित हो तुरंत राहत पहुंचा रहे हैं  | कलेक्टर  इलैया राजा टी की कार्यशैली जनता के बिच चर्चा का विषय बनी हुई है । और  उनकी भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है..  वहीं तुरंत एक्शन मोड से  जिला प्रशासन भी  हतप्रभ है |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close