समर्थकों के जन सैलाब के साथ कांग्रेस महापौर प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू ने नामांकन पर्चा दाखिल किया
51 ब्राम्हणों द्वारा स्वस्तिवाचन मंत्रोच्चार और सर्व धर्म के नारों से हुआ नामांकन यात्रा का शुभारंभ
जबलपुर:- कांग्रेस से महापौर प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू ने हजारों समर्थकों के साथ शनिवार की सुबह जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और पार्टी से पार्षद प्रत्याशी बनाए गए साथियों के अलावा समाज के विभिन्न वर्गों के गणमान्य जन, छात्र-छात्राएं, महिलाएं और नौजवानों की भारी संख्या चल रही थी । मौके पर महापौर प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू ने सभी का आशीर्वाद लिया और उसके बाद ही नामांकन पर्चा दाखिल किया। जगत बहादुर सिंह अन्नू की नामांकन यात्रा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में पार्टी के नेतागण कार्यकर्ता और समर्थक राजीव गांधी प्रतिमा स्थल नौद्राब्रिज पर जमा हुए। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह ने सबसे पहले नौदराब्रिज स्थित श्री हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजन अर्चन किया, इसके बाद वे सिविक सेंटर स्थित मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे जहां पूजन अर्चन के साथ ही उन्होंने साधु-संतों से आशीर्वाद और अनुमति प्राप्त की। नामांकन यात्रा के शुभारंभ स्थल राजीव गांधी चौक पहुंचकर अन्नू सिंह ने आधुनिक भारत के प्रणेता एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। नौदराब्रिज से प्रारंभ हुई नामांकन यात्रा देशबंधु कॉम्प्लेक्स, तैयब अली चौक, घंटाघर होते हुए जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंची।
◆ वैदिक मंत्र उच्चार की गूंज-: नामांकन यात्रा का शुभारंभ 51 विद्वान पुरोहितों के सानिध्य में किया गया। इसके बाद पुरोहितों से आशीर्वाद लेकर जगत बहादुर सिंह अन्नू जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर रवाना हुए।
◆ नामांकन रैली में ये हुए शामिल-:
कांग्रेस प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू की नामांकन यात्रा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद श्री विवेक कृष्ण तंखा, मध्य प्रदेश निर्वाचन सहप्रभारी सीपी मित्तल, विधायक श्री तरुण भनोट, लखन घनघोरिया, विनय सक्सेना, संजय यादव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र यादव, वीरेंद्र चौबे, राधेश्याम चौबे, रमेश चौधरी, हाजी कदीर सोनी, बाबू विश्व मोहन, सतीश उपाध्याय, सत्येंद्र जैन जग्गू ,दिनेश यादव, प्रेम दुबे, आलोक चंसोरिया, आलोक मिश्रा, अभिषेक चौकसे चिंटू, राशिद सुहैल सिद्दीकी, सतीश तिवारी, सौरभ शर्मा, राजेश सोनकर, कपिल श्रीवास्तव, अतुल बाजपेयी, मुकेश राठौर, यतीश अग्रवाल, केवल कृष्ण आहूजा, द्वारका मिश्रा, शेखर सोनी, राजेन्द्र सराफ रज्जू, जितिन राज, अमरीश मिश्रा, संजय बघेल, सुसीम धर, अयोध्या तिवारी, गुड्डू नबी, बंटी, अरुण पवार, विजय रजक, आरिफ बेग, मनोज नामदेव, बलवंत गुर्जर, पूनम सोनकर, एडवोकेट सत्येंद्र पचौरी, रीतेश गुप्ता बंटी, मधु चौधरी, अकबर खान, अमित सिंह, सत्येंद्र यादव आदि सहित नगर महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष कमलेश यादव, यामिनी सिंह अन्नू, गीता शरत तिवारी, कौशल्या गोंटिया, इंदिरा पाठक तिवारी, खुर्शीदा अंसारी, रेखा विनोद जैन, मनीषा अवस्थी,अंजू सिंह बघेल, अनुभा शर्मा, श्वेता दुबे, देवकी पटेल, सपना पवार, कल्पना मन्नू पटेल, सुमित्रा गोंटिया, अनीता गोंटिया, विनीता सिंह यादव, कंचन तिवारी, ममता ठाकुर, कविता पाठक, पिंकी दहिया, पार्वती मरकाम, इंदू सोनकर, आशारानी श्रीवास, कहकशां अंजुम,किरण ठाकुर, तरण कश्यप सहित नगर के विभिन्न सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, न्याय जगत आदि से जुड़ीं हस्तियां बड़ी संख्या में शामिल रहे।
माँ नर्मदा की पावन आरती के साथ हुआ चुनाव कार्यालय का शुभारंभ
जगत बहादुर सिंह अन्नू के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ शनिवार को हुआ। नेपियर टाउन, मुस्कान हाइट रोड स्थित चुनाव कार्यालय का शुभारंभ वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तंखा और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं सह प्रभारी मध्य प्रदेश कांग्रेस श्री सीपी मित्तल की विशेष उपस्थिति में किया गया।इस शुभ अवसर पर जगदानंदी माँ नर्मदा का आरती वंदन किया गया। कार्यालय में पार्टी के सम्माननीय वरिष्ठजनों, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं मौजूद समर्थकों से महापौर प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू ने विजय का शुभाशीर्वाद एवं शुभकामनाएं प्राप्त कीं। इसके साथ ही प्रत्याशी अन्नू सिंह ने नामांकन यात्रा में सक्रिय सहभागिता के लिए सभी का आत्मीय आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विधायक तरुण भनोत, लखन घनघोरिया, विनय सक्सेना, संजय यादव सहित कांग्रेस के सभी पार्षद प्रत्याशीगण, पार्टी पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता और शहर व समाज के विभिन्न वर्गों की गणमान्य हस्तियां बड़ी संख्या में मौजूद रहीं।