मॉं नर्मदा में अब नहीं मिलेगा गंदा पानी : एस.टी.पी. प्लांट, अब पूरे प्रदेश में लगेगें
◆ विलोक पाठक
न्यूज़ इंवेस्टिगेशन / नगर निगम द्वारा आज मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के मुख्य आतिथ्य एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की विशेष उपस्थिति में गौरीघाट के साकेतधाम में आयोजित विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण समारोह के दौरान 12 करोड़ रूपये की लागत के मॉं नर्मदा के तट के ऊपर स्थित नालों पर बने एस.टी.पी. प्लांट का लोकार्पण करते हुए कहा कि जबलपुर पहला शहर है जहॉं इतनी बड़ी क्षमता के एस.टी.पी. प्लांट लगाये गए हैं। अब इस प्लांट के लगाये जाने से मॉं नर्मदा में गंदा पानी नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के एस.टी.पी. प्लांट अब पूरे प्रदेश में लगेगें। मंत्री विजयवर्गीय ने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों के साथ 330 करोड़ रूपये की लागत के अन्य विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया और 1 हजार करोड़ रूपये की लागत से सीवर के कार्यो को बेहतर ढंग से करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जबलपुर शहर में विकास की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। 311 करोड़ रूपये की राशि से दो वर्ष के अंदर हर घर में स्वच्छ एवं पर्याप्त मॉं नर्मदा का जल पहुॅंचाने का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। इसके लिए कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। विजयवर्गीय ने विकास कार्यो के लोकार्पण एवं भूमिपूजन के दौरान महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू एवं निगमायुक्त प्रीति यादव के कार्यो की मंच से सराहना की और कहा कि शहर अब महानगर का स्वरूप ले चुका है। भूमिपूजन एवं लोकार्पण के मौके पर महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ भावुक होते हुए कहा कि आज उनका सपना पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा मॉं नर्मदा में गंदे पानी के प्रवाह को रोकने के लिए जो संकल्प लिया गया था उनका वह संकल्प आज एस.टी.पी. प्लांट के लोकार्पण के बाद पूरा हो गया है। अब मॉं नर्मदा में नालों के गंदे पानी का प्रवाह नहीं होगा। आज के समारोह में विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी, सुशील तिवारी इन्दू, डॉं. अभिलाष पाण्डे, नीरज सिंह लोधी, संतोष बड़कड़े, प्रभात साहू उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि भूमिपूजन एवं लोकार्पण समारोह के पूर्व सभी अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।