बदमाश द्वारा कब्जा की हुई 4 करोड़ 75 लाख रूपये कीमती नगर निगम की भूमि कब्जामुक्त

जबलपुर – जबलपुर में माफिया और आपराधिक तत्वों के अवैध निर्माणों एवं अतिक्रमणों को ध्वस्त करने की कार्यवाही लगातार जारी है ।
जिला प्रशासन द्वारा माफिया विरोधी अभियान के तहत आज पुलिस एवं नगर निगम के सहयोग से गुरन्दी में करीब साढ़े नौ हजार वर्ग फुट भूमि पर अवैध कब्जा कर किये गये निर्माणों को बुल्डोजरों की सहायता से ढहा दिया गया ।
नगर निगम के स्वामित्व की पार्क के लिये आरक्षित इस भूमि पर अपराधी राजा सोनकर द्वारा कब्जा कर लिया गया था । खसरा नम्बर 5/1 के हिस्से की इस भूमि पर राजा सोनकर द्वारा ऑफिस, सुअर का बाड़ा और दुकान बना ली गई थी ।
विवाद होने की आशंका को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही के दौरान दौरान एसडीएम अधारताल ओम नमः शिवाय अरजरिया, नगर पुलिस अधीक्षक ओमती आर.डी.भारद्वाज, तहसीलदार श्याम चंदेले, थाना प्रभारी ओमती एस.पी.एस.बघेल, थाना प्रभारी बेलबाग सुश्री प्रिंयंका केवट, थाना प्रभारी घमापुर जी.आर. चंद्रवंशी, थाना प्रभारी हनुमानताल उमेश गोल्हानी थाने के एवं पुलिस लाईन के बल के साथ सहित तथा नगर निगम अतिक्रमण दस्ता मौजूद था।
कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर की गई इस कार्यवाही के दौरान अपर कलेक्टर एवं माफिया विरोधी अभियान के नोडल अधिकारी नमः शिवाय अरजरिया मौके पर मौजूद थे ।
तहसीलदार रांझी श्याम नन्दन चंदेले के अनुसार राजा सोनकर के अवैध कब्जे से
मुक्त कराई गई इस भूमि की क़ीमत लगभग 4 करोड़ 75 लाख है ।