टॉप न्यूज़मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश – भोपाल नगर निगम अमले ने रेलवे स्टेशन के पास बने ईरानी डेरे का अवैध कब्जा को ढहाया

मध्य प्रदेश – राजधानी भोपाल में  रेलवे स्टेशन के पास बने ईरानी डेरे पर नगर निगम द्वारा अवैध कब्जे को हटा दिया गया आपको बता दें कि भारी पुलिस बल और नगर निगम अमले की तैनाती के बीच यह अवैध कब्जा हटाया गया है  | नगर निगम की कार्रवाई से पहले यहां पर बनी तकरीबन 40 दुकानों में से दुकानदारों ने सामान हटा लिया था. सुबह 9 बजे से शुरू हुई नगर निगम की कार्रवाई में यहां रखा बाकी सामान ज़ब्त कर अवैध निर्माण गिरा दिया गया. | हुसैनी जन कल्याण समिति के नाम से रेलवे स्टेशन के पास 12000 वर्ग मीटर जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया था, वर्ष 2017 में अदालत ने अपने फैसले में इसे सरकारी जमीन माना था. कोर्ट के आदेश के बाद भी लोग यहां से अवैध कब्जा नहीं हटा रहे थे. आज भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण और अवैध कब्जा हटा दिया गया. नगर निगम अमले की इस कार्रवाई से अब भोपाल में रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 के बाहर रेल सुविधाओं का विस्तार हो सकेगा. जिला प्रशासन यहां रेल यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाएगा. इससे यात्रियों की आवाजाही आसान हो सकेगी.  हालाकि इस पूरी कार्रवाई में किसी घर को नहीं तोड़ा गया. इन दुकानों के पीछे ईरानी डेरा वालों के घर हैं. जहां पर दुकानें थी उसके पास ईरानी डेरा के लोग बड़ी संख्या में जुटे थे, लेकिन बैरिकेड लगाकर उनको बाहर निकलने से रोक दिया गया. शांतिपूर्ण तरीके से पूरी कार्रवाई हो गई.|

आपको बता दें कि बीते दिनों राजधानी के करोंद इलाके में ईरानी समाज के लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया था. इसलिए एहतियात के तौर पर आज भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी पूरे समय मौके पर मौजूद रहे. पहले दुकानें खाली करायी गयीं. उसके बाद जेसीबी से अवैध कब्जे ढहाए गए |

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close