टॉप न्यूज़मध्यप्रदेश

भगवान बिरसा मुंडा के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज जीवन में कार्य करें …प्रवीण गुप्त

बिरसा मुंडा जयंती पर कार्यक्रम सम्पन्न

जबलपुर / जनजाति समाज के गौरव क्रांतिकारी भगवान बिरसा मुंडा के लिए जलाए गये दीप से हमें भी अपने भीतर प्रकाश लाना है उनके जीवन दीप से प्रेरणा लेकर समाज के पिछडे ओर जनजाति भाईयो की सेवा का प्रण ले जल ,जंगल,जमीन, जानवर ओर जन इन पांचों ‘ज’ कारों की चिंता हमें करना चाहिए इसके आधार पर ही हम अपने जनजाति भाई बहिनो को समाज जीवन की सहज.धारा में शामिल करा सकते है उनके उत्थान मे ही राष्ट्र का उत्थान है यह भाव लेकर पूरे देश के जनजाति समाज के बीच काम करनेवाले की आवश्यकता है इस आशय के विचार 15 नवम्बर को आयोजित भगवान बिरसा मुंडा जो कि एक जनजाति क्रांतिकारी थे उनकी जंयती के अवसर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक श्री प्रवीण गुप्त जी ने आधारताल
में बिरसा मुंडा चौक में आयोजित जनसभा में व्यक्त किए इस सभा में मुख्य अतिथि श्री प्रकाश सिंह उइके रहे ,सभा में मुख्य रूप से डा.प्रदीप दुबे जी, डा.पवन स्थापक जी, बी.एस. पेन्द्रराम जनजाति समाज के प्रमुख एवं अमृत सिंह बालरे जी की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।
जनजाति समाज के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में नगर के प्रबुद्ध जन एवं गणमान्य नागरिक बड़ी सख्या में उपस्थिति रहे

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close