घरेलू हिंसा एवं महिला संबंधी अपराधों पर पुलिस की सम्वेदनशीलता पर कार्यशाला का आयोजन
News Investigation
The NI – 51/ पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर में घरेलू हिंसा एवं महिला संबंधी अपराधों से पीड़ित महिलाओ/बालिकाओ के मानसिक स्वास्थ्य काउंसिलिंग विषय पर जिला जबलपुर व कटनी में पदस्थ महिला हेल्प डेस्क अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज, तुषार कान्त विद्यार्थी द्वारा जिला विधिक प्राधिकरण सचिव उमाशंकर अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण सोनाक्षी सक्सेना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सोनाली दुबे, की उपस्थिति में किया गया।
डीआईजी ने अपने उद्बोधन में कहां कि प्रत्येक थाने में स्थापित महिला ऊर्जा हेल्प डेस्क के प्रभारियों को चाहिए कि जब भी कोई महिला शिकायत लेकर आती है तो उसे गंभीरता पूर्वक सुने और उसके युक्तियुक्त निराकरण के लिये सार्थक कदम उठाएॅ। परिवारों को बिखरने की बजाय परिवारों को जोड़ने के लिये काउंसिलिंग की बेहद आवश्यकता है। परामर्श संवाद के माध्यम से बातों को सुलझाने का सशक्त प्रयास करना चाहिये।
जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव जिला एवं सत्र न्यायाधीश उमाशंकर अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में विधिक सलाह व पीड़ित प्रतिकर के संबंध में विस्तार से बताया । प्रशिक्षण कार्यशाला में उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा शाखा पूजा पाण्डेय, महिला थाना प्रभारी इंद्रा सिंह ठाकुर, उप निरीक्षक बलवीर सिंह एवं जिले के सभी थानों के महिला ऊर्जा हेल्प डेस्क प्रभारी सहित कुल 50 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/विलोक पाठक