फ्लाइट से यूपी पहुंचे लोग बोले- ‘हर नमाज़ के बाद अल्लाह से अमिताभ बच्चन के लिए करेंगे दुआ’
लखनऊ: सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की पहल पर मुंबई में फंसे 180 प्रवासी कामगारों (Migrant Workers) को लेकर सुबह एक विशेष विमान लखनऊ पहुंचा. पहली बार विमान में बैठने वाले प्रवासी कामगार सुबह लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे तो उनके चेहरे पर घर वापसी का सुकून साफ झलक रहा था. चौाधरी चरण सिंह (अमौसी) हवाई अड्डे के बाहर आए सभी कामगारों और उनके परिजनों ने अमिताभ बच्चन का दिल से शुक्रिया अदा किया और कुछ ने उनके लंबे जीवन की कामना भी की.
हर नमाज़ के बाद करूँगा दुआ
मुंबई के बांद्रा इलाके में एक मस्जिद में बतौर इमाम काम करने वाले अब्दुल जलील खान ने बताया कि ‘हम लॉकडाउन (Lockdown) के बाद से ही परिवार समेत वहां फंसे थे. ट्रेन से आने के लिये रजिस्ट्रेशन भी कराया, लेकिन कभी नंबर ही नहीं आया.’ इमाम ने बताया जब उसे पता चला कि माहिम ट्रस्ट और हाजी अली दरगाह की तरफ से अमिताभ बच्चन साहब लोगों को घर भेजने का इंतजाम कर रहे हैं तो उन्होंने भी वहां फॉर्म भरा और अब मैं परिवार सहित यहां पहुंच गया हूं. मैं मस्जिद का इमाम हूं और हर नमाज में अमिताभ जी की लंबी सेहत के लिए खुदा से दुआ करूंगा.’