टॉप न्यूज़

जगत को दर्शन देने निकले जगत के नाथ

साहू समाज द्वारा 133 वें वर्ष धूमधाम से निकाली गई भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा

जबलपुर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा साहू समाज जबलपुर द्वारा धूमधाम से निकाली गई। साहू समाज द्वारा विगत 133 वर्षों से रथयात्रा निकाली जा रही है।

ट्रस्ट के कोठिया श्रीकान्त साहू ने बताया वात्री साहू समाज के तत्वाधान में श्री जगदीश स्वामी कर्मा माई शंकर भगवान मंदिर ट्रस्ट द्वारा इस वर्ष साहू धर्मशाला गढ़ाफाटक स्थित अस्थाई मंदिर से भगवान जगन्नाथ स्वामी अपने भाई बलभद्र और बहिन देवी सुभद्रा के साथ रथ पर विराजमान होकर जगत को दर्शन देने निकले और रथयात्रा चरहाई, बड़े महावीर मंदिर, बड़ा फुहारा, कमानिया गेट, सराफा चौक, मिलौनीगंज चौक, हनुमानताल होते हुए बड़ी खेरमाई मंदिर स्थित सिंहवाहनी मंदिर पहुँची जहाँ भगवान 12 दिनों तक अपनी मौसी के घर विराजमान रहेंगे जहाँ नित प्रतिदिन भजन, कीर्तन, भंडारा आदि होगा।

भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा का जगह जगह स्वागत हुआ और यात्रा मार्ग के दौनो उर खड़े होकर श्रद्धालुओं ने भगवान का पूजन अर्चन किया।

इस अवसर पर साँसद श्री राकेश सिंह, भाजपा महापौर प्रत्याशी डॉ जितेंद्र जामदार, विधायक विनय सक्सेना, दिनेश यादव, धीरज पटैरिया, महाभारत फेम नितेश भारद्वाज शरद अग्रवाल के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किया

साहू समाज की रथयात्रा में मुखिया मेहते राजेन्द्र साहू, व्यवस्थापक चौधरी मुकेश साहू, रविशंकर साहू, हरीश साहू, नरेंद्र साहू, राजेश साहू पप्पू, राकेश साहू, उमाशंकर साहू, मेहते रवि साहू, पप्पी साहू सहयोगी, आज़ाद साहू, धर्मेंद्र साहू, बृजेश साहू, विनोद साहू, राजू साहू कोठी, राधे साहू, कोठिया श्रीकान्त साहू, निशांत साहू, विशाल साहू के साथ बड़ी संख्या में समाज की माताएं बहिने एवँ युवा साथी उपस्थित थे।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close