महारथी “बिरसामुंडा” के बलिदान दिवस पर जनजाति जन कल्याण संस्था ने लिया संकल्प
◆ विलोक पाठक / न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन
भारतीय इतिहास में पूर्णाहुति देने वाले महानायकों में बिरसा मुंडा को भगवान् के रुप में शिरोधार्य किया गया है। “न भूतो न भविष्यति”के आलोक में धरती आबा, ईश्वर का अवतार, हिंदुत्व के ध्वजवाहक ,भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान् क्रांतिकारी योद्धा महा महारथी” बिरसा मुंडा के बलिदान दिवस पर जनजाति जन कल्याण संस्था की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस अवसर पर वक्ताओं ने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि भगवान बिरसा मुंडा जी ने अपना सर्वस्व जीवन धर्मांतरण रोकने के लिए बलिदान कर दिया ।इस को देखते हुए उनके बलिदान दिवस पर संकल्प दिलाया गया कि सभी जनजाति बन्धु ईसाई धर्म के कुचक्र से दूर रह कर सनातन धर्म का पालन करेगे एवं किसी भी प्रकार का मतांतरण नही होने दिया जाएगा । इस अवसर पर जनजाति जन कल्याण संस्था की वंदना टेकाम, सारिका मरावी, राजश्री मरावी, अंजना इनवाती, दिशा डी एल कोरचे, गया प्रसाद सहित अनेक कार्यकर्ता एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे ।