अपराधटॉप न्यूज़

ज्वेलर्स की दुकान से आंख में मिर्च झोंक कर सोना लूटने वाला पुलिस की सतर्कता से चंद घण्टे में पकड़ा गया…

जबलपुर थाना केण्ट अंतर्गत सदर बाजार स्थित ज्वेलरी शॉप मे दुकानदार की आंखों में मिर्च डाल कर सोने के जेवर लूट कर एक आरोपी फरार हो गया । लूट होने की सूचना पर थाना प्रभारी कैंट अरविंद चौबे  तत्काल मौके पर पहुंचे, जहॉ कृष्णा सोनी उम्र 18 वर्ष निवासी दुर्गा कालोनी गढ़ा ने बतायी कि उसके पिता जी की गोल्ड पैलेस ज्वेलर्स नाम से ज्वेलरी की दुकान सदर मेन रोड पर है दोपहर लगभग 1-40 बजे एक व्यक्ति ग्राहक बनकर दुकान पर आया एवं कान के सोने के टाप्स दिखाने केा कहा उसने पसंद करने के लिये सोने के टाप्स सामने रख दिये इसके बाद उक्त व्यक्ति ने 2 जोड़ी चुनकर खरीदने हेतु फायनल कर दिये एवं जेब से पैसे निकालकर बिलिंग करने को कहा , वह कच्चे में किताब करने लगा एवं अपना चश्मा उतारा, चश्मा उतारते ही उक्त व्यक्ति ने हाथ में लिया लाल मिर्च पावडर उसकी आंखों में झौंक दिया , जब तक वह सम्भलता तब तक काउण्टर पर रखे 6-7 जोड़ी सोने के टाप्स कीमती लगभग 1 लाख रूपये के उठाकर दुकान से भाग गया। उक्त व्यक्ति सफेद रंग की एक्सेस 125 गाड़ी से आया था तथा एक्सेस से गणैश चौक तरफ भाग गया। गाड़ी मेें नम्बर नहंीं था। व्यक्ति मास्क लगाये था। सफेद रंग की शर्ट एवं नीली जींस पहने था।
घटित हुई घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा ने तुरंत निर्देश देकर तत्काल शहर एवं देहात मे नाकेबंदी करायी गयी, रेल्वे स्टेशन बस स्टैण्ड को चैक करने हेतु सम्बंधित थाना प्रभारियों को बताया गया।
वहीं सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक केंट सुश्री प्रियंका शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण)  संजय कुमार अग्रवाल, एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा स्वयं भी मौके पर पहुंचे।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा  ने घटित हुई घटना के सम्बंध में कृष्णा सोनी से विस्तृत चर्चा करते हुये लुटेरे के सम्बंध मंे पतासाजी करने हेतु सीसीटीव्ही कैमरे के माध्यम से सर्च करने हेतु भी आदेशित किया गया। थाना प्रभारी कैंट  आरविंद चौबे कें नेतृत्व में क्राईम ब्राचं एवं थाना स्टाफ की टीमें गठित कर एक्सिस सवार लुटेरे की पतासाजी हेतु लगायी गयी।
गठित टीम द्वारा कन्ट्रोलरूम से प्रमुख तिराहे चौराहों पर लगे कैमरो के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये, मिले सीसीटीव्ही फुटेज को जबलपुर पुलिस वाट्सअप ग्रुप एवं चीता मोबाईल तथा उप निरीक्षक/सहायक उप निरीक्षक के गु्रप में फारवर्ड करते हुये सभी थाना प्रभारियों को थाने के गु्रप में फारवर्ड करने हेतु वायरलैस सैट के माघ्यम से बताते हुये लुटेरे की पहचान करवाने हेतु निर्देशित किया गया।
मिले फुटेज के आधार पर पतासाजी करते हुये संदेही हिमांशू यादव पिता अवधेश यादव उम्र 30 वर्ष निवासी राममंदिर के पीछे उडिया मोहल्ला को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा में लेते हुये सघन पूछताछ की गयी तो मिर्च पाउडर ऑख में फेंक कर लूट करना स्वीकार किया, हिमांशू यादव की निशादेही पर सोने के साढे छैं जोडी (13 नग) कान के टाप्स वजनी लगभग 2 तोला कीमती लगभग 1 लाख रूपये के एवं घटना में प्रयुक्त एक्सिस वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर एमपी 20 एसयू 0661 है जप्त करते हुये प्रकरण में विधिवत गिरफ्तारी की जा रही है।

उल्लेखनीय भूमिका – लूट के आरोपी को सरगर्मी से तलाश कर चंद घंटों में पकडने में थाना प्रभारी कैंट अरविंद चौबे के नेतृत्व में उप निरीक्षक गनपत मस्कोले, कन्हैया चतुर्वेदी, प्रधान आरक्षक जय प्रकाश तिवारी, राजा बाबू सोनकर, आरक्षक शक्ति सनोडिया, अंजीत सिंह, नरेन्द्र मौर्य, राम शर्मा, दिनेश बघेल एवं सी.सी.टी.व्ही. कन्ट्रोलरूम के आरक्षक अर्जुन मिश्रा, महिला आरक्षक पूर्णिमा चौधरी तथा क्राईम ब्रांच के प्रधान आरक्षक अमित श्रीवास्तव की सराहनीय भूमिका रही।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close