विधायक विनय सक्सेना ने छोटा फुहारा क्षेत्र में किया निःशुल्क ध्वज वितरण
जबलपुर:– उत्तरमध्य विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनय सक्सेना ने आम नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज का निःशुल्क वितरण शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रखा। छोटा फुहारा क्षेत्र में उन्होंने क्षेत्रीय व्यापारीगणों एवं स्थानीय निवासियों के पास जाकर तिरंगा लोगों के हाथों में थमाया। श्री सक्सेना ने बताया कि उनके द्वारा 14 अगस्त तक तिरंगे का निःशुल्क वितरण जारी रखा जाएगा। इस दौरान उत्तरमध्य विधानसभा के समस्त 20 वार्डों में क्षेत्रीय पार्षदों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के माध्यम से हर हाथ तक तिरंगा पहुंचाना उनका संकल्पित प्रयास है। सार्वजनिक ध्वज वितरण कार्यक्रम के बाद भी यदि किसी को राष्ट्रीय ध्वज चाहिए हो तो राइट टाउन स्थित विधायक कार्यालय से भी निःशुल्क ध्वज वितरण की व्यवस्था की गई है। छोटा फुहारा में तिरंगा वितरण कार्यक्रम में महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष श्रीमती कमलेश अग्रवाल, मनीषा अवस्थी, पार्षद अदिति अतुल बाजपेयी, कांग्रेस नेता राजेन्द्र सराफ रज्जू, अजय रावत, मोनू खण्डेलवाल, ब्रजेश मनीष पाठक, भानू यादव,सहित बड़ी संख्या में पार्टी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।