टॉप न्यूज़
आजादी के अमृत महोत्सव पर दिव्यांगजनों ने भी दिखाया जोश. निकाली तिरंगा यात्रा.
जबलपुर – आजादी के अमृत महोत्सव पर आज से प्रारम्भ हुये हर घर तिरंगा अभियान में दिव्यांग जनों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । देश के प्रति प्रेम और समर्पण तथा राष्ट्रध्वज के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने दिव्यांगजनों की आज सुबह शहर के हृदय स्थल कमानिया गेट से गांधी भवन टॉउन हॉल तक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई । सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग तथा दिव्यांगों के कल्याण के क्षेत्र में काम कर रही विभिन्न संस्थाओं के समन्वय से निकाली गई इस रैली का शुभारम्भ के अवसर पर निःशक्तजन आयुक्त मध्यप्रदेश श्री संदीप रजक, मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र जामदार, पूर्व मंत्री श्री शरद जैन, पूर्व महापौर प्रभात साहू, कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ, जिला पंचायत की सीईओ डॉ सलोनी सिडाना, श्री अखिलेश जैन आदि मौजूद थे ।
हर घर तिरंगा अभियान के पहले दिन कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ विजय नगर स्थित सेंट्रल अकेडमी स्कूल द्वारा बाइक पर निकाली गई तिरंगा रैली में शामिल हुये । उन्होंने संस्कारधानी जबलपुर और जिले के सभी निवासियों से इस अभियान से जुड़ने तथा अपने घरों, दुकानों और संस्थानों पर तिरंगा फहराने का अनुरोध किया ।