टॉप न्यूज़

निलंबित भाजपा MLA राजा सिंह के वकील को मिली धमकी:3 बार UAE से आया फोन, पैगंबर पर की थी टिप्पणी

By – VILOK PATHAK 

पैगम्बर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने वाले राजा सिंह की टिप्पणी के बाद पूरे हैदराबाद में जगह-जगह प्रदर्शन जारी हैं। उन्हें गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उन्हें जमानत मिल गई। इसके विरोध में रातभर चले प्रदर्शनों में एक सब-इंस्पेक्टर समेत चार लोग घायल हो गए। राजा सिंह के वकील को यूएई से धमकी मिली है। सूत्रों के मुताबिक, उनके वकील के पास धमकी भरे 3 कॉल आए हैं। प्रदर्शन की खबरें अंबरपेट, तल्लबकट्‌टा, मोगलपुरा, खिलवत, बहादुरपुरा और चंचलगुडा से आई हैं। बड़ी संख्या में मुस्लिम युवाओं ने गोशामहल की तरफ मार्च करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया। टी राजा ने मंगलवार को एक वीडियो जारी कर पैगंबर मोहम्मद के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। हालांकि, बाद में उन्होंने इसे मजाक बताया था। उनके खिलाफ IPC की कई धाराओं में केस दर्ज हुआ था। कोर्ट ने पहले उन्हें को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था, लेकिन बाद कोर्ट ने रिमांड ऑर्डर वापस लेते हुए उन्हें बेल दे दी।भाजपा ने टी राजा सिंह को पार्टी से निलंबित कर दिया है। बयान के बाद बड़ी संख्या में लोग उनके विरोध में सड़कों पर उतरे थे। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।
सिर तन से जुदा के नारे
नाराज भीड़ ने ‘गुस्ताखे नबी की एक ही सजा, सिर तन से जुदा’ के नारे लगाते हुए गोशामहल से MLA टी राजा की गिरफ्तारी की मांग की थी । टी राजा के बयान के खिलाफ सोमवार रात से ही हैदराबाद में जगह-जगह प्रदर्शन जारी हैं प्रदर्शनकारियों ने टी राजा के बयान की तुलना पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान से की थी । हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर ऑफिस, डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस ऑफिस और पुराने पुलिस कमिश्नर ऑफिस के दफ्तर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों में से भी कई लोगों को हिरासत में लिया था। प्रदर्शनकारियों ने दबीरपुरा पुलिस स्टेशन में टी राजा सिंह के खिलाफ IPC की 295(a), 153(a) समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया था।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close