कांग्रेस विधायको, सांसद, महापौर, के आवाहन पर हनुमानताल की सफाई के लिए जुटे गणमान्य नागरिक
जबलपुर:- सरोवर हमारी धरोहर है, इनकी रक्षा सुरक्षा और देख-रेख करना भी हम सभी का दायित्व है।इस भावना से प्रेरित उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनय सक्सेना के आव्हान पर हनुमानताल में सफाई अभियान जोर-शोर से प्रारंभ हुआ। जिसमें कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों, और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर क्षेत्रीय गणमान्यजनों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। तालाब की सफाई के लिए विधायक विनय सक्सेना द्वारा ग्वारीघाट से नाविकों का दल बुलाकर हनुमानताल में सफाई के लिये उतारा गया है।सफाई अभियान के शुभारंभ मौके पर होमगार्ड की मोटर वोट भी साथ-साथ रही सुरक्षा जैकेट और गोताखोरों के दल के साथ मिलकर सभी ने नाव में बैठकर हनुमान ताल की यथासंभव सफाई में श्रमदान किया। विधायक विनय सक्सेना ने बताया कि दो दिवसीय इस अभियान में नाव के द्वारा हनुमानताल में पानी के ऊपर तैरते कचरे को साफ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके बाद निकट भविष्य में मशीनों के द्वारा हनुमान ताल की पूर्ण साफ-सफाई कराने की योजना भी कार्य रूप में परिणित की जाएगी। हनुमानताल की के सफाई अभियान के शुभारंभ अवसर पर श्रमदान करने के लिए क्षेत्रीय गणमान्य जनों जनों ने भी अपने हाथ आगे बढ़ाए। इस मौके पर मध्यप्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एन पी प्रजापती, राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक तरुण भनोत, लखन घनघोरिया,
नरेश सराफ, कदीर सोनी, रमेश बड़कुल, पार्षद अमरीश मिश्रा, गुड्डू नबी, अख्तर अंसारी, अयोध्या तिवारी, श्रीमती अदिति बाजपेई, पूर्व पार्षद ताहिर अली, सतीश तिवारी, अरुण पवार, राकेश पाठक, आरिफ बेग, रज्जू सराफ, रोहित नेमा, साहिल यादव, मुकेश जैन, राजेश केशरवानी, बब्लू नामदेव, यतीश अग्रवाल, अजय रावत, श्याम बिहारी, चौदहा, शैलेन्द्र गुप्ता, अल्केश गुप्ता, सत्येंद्र ज्योतिषी, कल्लू सराफ, दिलीप पटारिया, रिजवान अली कोटी, सिद्धांत जैन गोलू, मिंटू पांडे, मनीष पाठक, यशु नीखरा, विनोद सोनी, आदि के अलावा महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष कमलेश यादव, इंदिरा पाठक तिवारी, मनीषा अवस्थी, खुर्शीद अंसारी, कीर्ति सिंह, राखी सराफ, संगीता त्रिपाठी, अंजू मारा, सीमा तिवारी, रोशनी, अफसाना, सुमन दीवान, ममता तिवारी सहित बड़ी संख्या में पार्टीजन और क्षेत्रीय गणमान्यजन मौजूद रहे।