ऑनलाइन गेम खेल खाते से उड़ाए पैसे, पिता के डांटने पर घर से भागा किशोर
“The NI”
जबलपुर/ सिहोरा तहसील के ग्राम में एक 16 वर्षीय किशोर विगत दो माह से ऑनलाइन मोबाइल पर गेम खेलता था जिसकी लत की वजह से उसने अपने पिता के खाते से थोड़े थोड़े पैसे ट्रांसफर करके ऑनलाइन हारता गया और जब पिता ने खाता को चेक किया तो खाते से पचास हजार का ट्रांजक्शन देखकर दंग रह गए। जब किशोर से रुपयों के बारे में जानकारी मांगी तो वह भी बिना बताए रात को ही घर से निकल गया। जो दूसरे शाम को परिजनों को मिला।
किशोर ऑनलाइन गेम खेल रहा था विगत दो माह से जिसमे लगभग 50 हजार रुपए हार गया था। यह राशि अपनी मम्मी के मोबाइल से ट्रांसफर कर दिया था, शनिवार की देर शाम जैसे ही पिता ने मोबाइल मे खाते का बैलेंस देखा अकाउंट में बैलेंस न होने के कारण पता चला की उनका 16 वर्षीय बेटा ऑनलाइन गेम मैं पैसे ट्रान्सफर हुए। लड़के से पूछने पर किशोर खूब परेशान हो गया। और डर की वजह से घर से शनिवार की रात 8 बजे निकल गया । जो बहुत खोजबीन करने के बाद दूसरे दिन जंगल मे बनी एक झोपड़ी में सकुशल मिला।
👉🏻 पेरेंट्स इन बातों का रखें ध्यान
यदि आपका भी बेटा या बेटी मोबाइल का उपयोग करते हैं तो समय समय पर उनकी गतिविधियों का ध्यान देने की जरूरत हैं और यदि उनको ऐसी कोई जरूरत नही की ऑनलाइन खाते का उपयोग करना हो तो उन्हें ऑनलाइन खाते से ट्रांजक्शन करने की अनुमति बिल्कुल भी न दें, साथ ही उनकी सोशल मीडिया में गतिविधियों को देखें एवं मोबाइल में कौन से एप्प उपयोग कर रहे उन सभी बिन्दुओ पर ध्यान की जरूरत होती है।