सिटी न्यूज़

गर्मी में प्यासे पंछियों के लिए लगाए सकोरे…श्रीराम एनवायरमेंट की सार्थक पहल

श्रीराम एनवायरमेंट सोशल सर्विस एसोसिएशन सेसा जबलपुर के द्वारा पंछियों की प्यास बुझाने हेतु तिलवारा घाट के मारकंडे धाम में सकोरे लगाए गए एवं गांव वासियों को सकोरे वितरित किए गए गौरतलब है कि पिछले 2 साल से संस्था के द्वारा मारकंडे धाम में पौधारोपण भी किया जा रहा है आश्रम को हरा भरा बनाने के प्रयास के साथी परिक्रमा वासियों के रुकने ठहरने के साथ उनके भोजन की व्यवस्था भी की जा रही है और इस कार्य में संस्था के साथ गजराज सिंह एवं जन सहयोग से यह कार्य किया जा रहा है इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए संस्था ने सकोरे लगाने का निर्णय लिया इस कार्य में भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ठाकुर एवं उनके साथियों ने सहयोग किया इस मौके पर योगेंद्र सिंह ने कहा कि राजनीति मै जनता की सेवा करने के लिए ही आया हूं मेरी कोशिश रहेगी समय-समय पर स्वयंसेवी संस्थाओं मैं इस प्रकार जाकर समाज सेवा करूं और लोगों को भी प्रेरित करें साथ ही अपनी पूरी टीम को इस कार्य के लिए जागरूक करूंगा इस अवसर पर संस्था के द्वारा सत्संग का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के संस्थापक सुनील कविश्वर के द्वारा जनमानस को नवरात्र पर्व पर जन सेवा करने और धर्म की अलख जगाने हेतु जागरूक किया गया इस मौके पर संस्था की अध्यक्ष सुनीता सिमरन सिंह शुक्ला कोषाध्यक्ष अमित शुक्ला उपाध्यक्ष सुधीर सोनी सदस्य अनिल धनगर धनगर समाज से गणेश धनगर गजराज सिंह शुभम सीटीआई के डायरेक्टर डॉ अशोक तिवारी के साथ बड़ी संख्या में गांव वासी और परिक्रमा वासी भी मौजूद रहे कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण भी किया गया एवं सभी से पौधारोपण और सकोरे लगाने की अपील की गई ।

👉 नीचे दी गयी लिंक को खोलने के लिए लिंक को दबाकर होल्ड करें …

🔛 Dailyhunt -: http://dhunt.in/u0d5T?s=a&uu=0x5f257125f477992e&ss=wsp

🔛 Twitter. https://twitter.com/NiVilok?t=oCjiqzM_Cuk-Sou60AWTbg&s=08

🔛 facebook https://www.facebook.com/News-Investigation-104482068560077/

🔛 Telegram -: https://t.me/+n9m2Vhv7txk1YmQ1

🔛 Pinterest – : https://pin.it/7BXlaug
📡 newsinvestigation.tv

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close