शहर की विभिन्न संस्थाओं में निवासरत बालक एवं बालिकाओं द्वारा एकल एवं सामूहिक गायन प्रतियोगिता का आयोजन
जबलपुर/ कलावीथिका रानी दुर्गावती संग्रहालय भंवरताल प्रेक्षगृह में जबलपुर CWC की सदस्या श्रीमति माया पाण्डेय के सानिध्य में आयोजित जबलपुर की विभिन्न संस्थाओं में निवासरत जरुरत एवं देखरेख की आवश्यकता वाले बालक एवं बालिकाओं के लिये आयोजित वृहद स्तर पर एकल एवं सामूहिक गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में संस्थाओं में निवासरत 70 बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। इन बालक-बालिकाओं की प्रस्तुतियों शहर के बड़े-बड़े मंचों में अपनी प्रस्तुतियां देने वाले अन्य बालकों से जरा भी कमतर नहीं थी। आवश्यकता है इनकी प्रतिभाओं को जानने, समझने, निखारने और थोड़ी सी सहयोग की जो कर दिखाया ।
उल्लेखनीय है कि माया पाण्डे शहर में बालकों के अधिकार, कर्तव्य, सुरक्षा सतर्कता, सायबर क्राईम को लेकर आंगनबाड़ी, विभिन्न बस्तियों, सरकारी स्कूलों, कॉलेजों, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में जाकर जागरुकता अभियान चलाती है। इस कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं के एकल गायन एवं समूह गायन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार प्रमाण-पत्र एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था सदस्या द्वारा करायी गयी है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर श्री विपिन त्रिवेदी जी, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी श्रीमति निधि गुप्ता संरक्षिका, संगिनी सेवा संगठन एवं श्री शिवनारायण पटेल जी सह प्रांत प्रचार प्रमुख राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अध्यक्षा श्रीमति कविता खंडारे, संरक्षक C.W.C., अध्यक्ष श्री यशवेन्द्र उगेले जी सामाजिक न्याय के Joint Director श्री आशीष दीक्षित जी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर नेशनल चाइल्ड लीडर सरला पाण्डेय जी, जोवेनाइल जस्टिस बोर्ड की सुरी नीतू पाण्डेय जी एवं प्रसिद्ध जादूगर श्री एस. के निगम जी उपस्थित थे।
निर्णायक की भूमिका शहर की जानी-मानी प्रतिष्ठित गायिकायें श्रीमति प्रांजली धिनाते एवं श्रीमति नेहा खरे उपस्थित थी। सहयोगी चाइल्ड लाइन से सुशील एवं SJPU से श्री मंगल सिंह उपस्थितथे।