सिटी न्यूज़

हमारे पूर्वजों ने धर्म के लिए धैर्य का परिचय दिया और कांग्रेस ने भगवान राम के अस्तित्व को ही नकार दिया :- स्मृति ईरानी

न्यूज़ इन्वेस्टीगेशन / विलोक पाठक 

जबलपुर। केंद्रीय महिला एवँ बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी अपने चुनावी दौरे पर जबलपुर पहुंची जहाँ उन्होंने केंट विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी अशोक रोहाणी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा हमारे पुर्वजो ने धर्म के लिए धैर्य का परिचय दिया पर कांग्रेस के पास सत्ता आई तो ग़ांधी परिवार ने कोर्ट में पीटीशन लगाई कि रामसेतु तो है ही नही मतलब भगवान राम का अस्तित्व ही नही है और भगवान राम चमत्कार देखो जिसने कोर्ट में राम जी के अस्तित्व को नकारा तो आज वही परिवार मंदिर मंदिर घूम रहा है ऐसे लोगो को आगामी 17 तारीख को अपने वोट की ताकत से सबक सिखाना है, ईरानी ने कहा भाजपा के लोगो का कांग्रेसी उपहास उड़ाते थे कि मंदिर वही बनायेगे पर तारीख नही बताएंगे अब तो हमने भगवान रामलला का मंदिर भी बनवा लिया और 22 जनवरी की तारीख भी बता दी जिस दिन 500 से अधिक वर्षो से मंदिर के बाहर रहे हमारे रामलला भव्य मंदिर में विराजेंगे और यह पुण्य कार्य हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा होगा और आप जब रामलला के दर्शन करने अयोध्या आएंगे तो अमेठी से 50 किमी दूर है आप सभी अमेठी भी जरूर आएंगे।

भाजपा सरकार ने बहनों का मान बढ़ाया

उन्होंने कहा मैं केंट विधानसभा की बहिनों से कहना चाहती हूं कि हमारी सरकारों ने बहिनों की चिंता करते हुए उनके स्वास्थ्य की, उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की चिंता की और आपको बताना चाहती हूं कि देश में 3 करोड़ 70 लाख बहिनों का पहली बार बैंक मेंखाता खुला, हमारी गर्भवती बहिनों को प्रसव के लिए 16 हजार देने की व्यवस्था हमारी सरकार ने की। केंद्र और प्रदेश सरकार ने बेटी को जन्म के साथ ही लाड़ली लक्ष्मी बनाकर उनके भविष्य को सुरक्षित किया और मप्र में तो हमारी बहिनें अब लाड़ली बहना भी हो गई है जिन्हें हर माह 1250 उनके खाते में मिलते है

महिलाओ के अपमान पर कांग्रेस नेताओं की नही आते बयान

उन्होंने कहा कल कांग्रेस के इंडी गठबंधन के नेता बिहार के मुख्यमंत्री नीतेश कुमार ने बिहार में महिलाओ के लिए ऐसी अभद्र टिप्पणी की है न उसको मैं बोल सकती हूं न आप सुन सकते है पर उनके बयान पर कांग्रेस के नेताओ को सांप सूंघ गया किसी भी नेता का कोई बयान नही आया और मप्र में तो कांग्रेस के नेता महिलाओं को माल कहते है।

केंट की जनता के साथ विषम परिस्थितियों में साथ खड़े रहे अशोक रोहाणी

उन्होंने कहा कारोना की हाफत आई थी तब केंट के आपके विधायक अशोक आपकी मदद कर रहे थे जनता को विश्वास था कि इस विषम परिस्थिति में जनता का साथ देंगे। लोगो के भोजन, मास्क, दवाई, सेनेटाइजर की आवश्यकता थी लोगो की मदद करने अशोक साथ थे। ऐसे समय मे कांग्रेस के एक भी नेता साथ नही खड़े हुए न मास्क बांटा न भोजन बाँटा न दवा दी। जहाँ गत 15 वर्षों से परिवार भी वही, स्थान भी वही, कार्यकर्ता भी वही है और मैं भी आपके बीच पुनः आई हूं। मैने अशोक से पूछा इस बार केंट विधानसभा में कांग्रेस ने फिर किसे हारने भेज दिया है। उन्होंने कहा रोहाणी परिवार ने विषम परिस्थिति में आपका साथ दिया और आपके स्नेह के आधार पर हम डंके की चोट पर कहते है कि 17 नवम्बर को पोलिंग बूथ पर जनता जाएगी और कमल का बटन दबायगी।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close