टॉप न्यूज़

ओरछा श्री रामराजा सरकार की 3 दिवसीय विवाह पंचमी की धूम…

श्रीराम कथा , काव्य पाठ सहित विभिन्न आयोजन.

✍️ विलोक पाठक / न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन

“सिय रघुवीर विवाहु, जो सप्रेम गावहिं सुनहिं” 
“तिन्हकर सदा उछाहु, मंगलायतन राम जसु” ।।

सम्पूर्ण सनातनियों के ह्रदय में बसने वाले भगवान श्री रामराजा सरकार ओरछा के विवाह महोत्सव की विवाह पंचमी जोर शोर से मनाई जा रही है इसमें विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की गई है 25 नवंबर से 28 नवंबर तक चलने वाले इस समारोह में धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । इन्हीं कार्यक्रमों की श्रंखला में सागर जिले के जिला न्यायाधीश माननीय श्री अरुण कुमार सिंह के मुख से श्री राम कथा का वचन हुआ । जिसे हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने सुना । वहीं ख्याति लब्ध कवि पंडित आलोक पाठक ने भगवान राम के ऊपर लिखी गई अपनी गूढ़ रचना का गान किया गया । मुग्ध कंठ से कही गयी इस कथा और भगवान श्रीराम पर लिखी रचना के श्रवण से श्रोता को मंत्रमुग्ध हो गए ।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला न्यायाधीश सागर श्री अरुण कुमार सिंह जी द्वारा अपने करकमलों से विद्वानों, पुजारियों, व संत महंतो को शाल, श्रीफल व दक्षिणा से सम्मानित कर किया । उक्त आयोजन में श्री रामराजा गुरुकुल सँस्कृत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य, साहित्याचार्य आचार्य पंडित रामकृष्ण मिश्रा जी, वर्तमान प्राचार्य बीरेंद्र विदुआ, प्रधान पुजारी रमाकांत शरण जी सहित अनेक विद्वानों साहित्यविदों का अभिनन्दन किया गया,
उल्लेखनीय है कि श्री राम राजा सरकार विवाह पंचमी पर भारी उत्सव मनाया जाता है । इसी कड़ी में 28 नवंबर को भगवान का पानी ग्रहण संस्कार भी संपन्न होगा । कार्यक्रम संयोजक पंडित रजनीश दुबे ने श्रद्धालुओं से धर्म लाभ लेने की अपील की है ।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close