NH-30 में पलटने के बाद अचानक धू धू कर जली कार , सभी सुरक्षित
न्यूज़ इन्वेस्टीगेशन
सिहोरा/ जबलपुर से सिहोरा हाईवे फोरलेन सड़क मार्ग पर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 गोसलपुर के आगे टोल नाके के पहले मुस्करा तिराहा , बघेला नाला के पास इंदौर से प्रयागराज जा रही एक कार सड़क पर विचरण कर रही एक गाय को बचाने के चलते अनियंत्रित हो कर पलट गई। कार में सवार इंदौर के साइकलोजिस्ट डॉ. अजीत कुमार व उनके परिवार से उनकी पत्नी एवं तीन बच्चे सवार थे जो सभी सुरक्षित बाहर निकल गए। कार में सवार परिवार केरला का रहने वाला है।
👉गुलाटी खाने से लगी आग
प्रत्यक्षदर्शियों के बताए अनुसार कार के लुढ़ककर कई गुलाटी खाने से उसमें आग लग गई और कार देखते ही देखते धू धू कर जलने लग गई, मौके पर उपस्थित ग्रामीण और राहगीरों मदद से काफी मशक्कत के बाद कार में सवार लोगों को बाहर सकुशल निकाल लिया गया था। इस सड़क हादसे की जानकारी लगते ही गोसलपुर पुलिस तत्काल ही मौके पर पहुंची, जबकि कार में सवार एक बच्चे को हल्की खरोंच आई जिसे प्रथम प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों को सौंपा गया। घटनास्थल के मौके पर गोसलपुर थाना प्रभारी प्रियंका केवट , एस आई अनिल मिश्रा, एस आई राजेश मिश्रा, दूधनाथ चौधरी, समर सिंह राजपूत गोसलपुर थाने का पुलिस बल ने सहायता प्रदान की।