अपराधटॉप न्यूज़

8 करोड़ की मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक कटनी में दिन दहाडे डकैती करने के 2 संदिग्ध पकड़े, जंगल मे छुपे होने की आशंका

न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन

कटनी/ जबलपुर- पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने बताया कि 26 नवंबर को सुबह करीब 10.30 बजे बरगवां कटनी स्थित मणप्पुरम गोल्ड फायनेंस लिमिटेड में 6 अज्ञात नाकाबपोश हथियार बंद आरोपियों द्वारा बैंक मैनेजर एवं बैक में काम करने वाले कर्मचारियों को कट्टा अडाकर बैंक के लॉकर में रखे नगदी 3,56842/- एवं बैंक में ग्राहकों के गिरवी रखे सोने के आभूषणों को लूट कर भागने की रिपोर्ट सहायक बैंक मैनेजर अमर सोधिया द्वारा किये जाने पर थाना रंगनाथनगर में अप. क. 336 / 22 धारा 395 भादवि का अपराध कायम किया गया।

सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन, अति. पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया, प्रभारी सी.एस.पी. श्रीमती मोनिका तिवारी के साथ थाना प्रभारी रंगनाथनगर, कोतवाली, माधवनगर, कुठला, एन.के.जे., सायबर सेल टीम, फिंगर प्रिंट टीम, डाग स्काट के द्वारा घटनास्थल से महत्वपूर्ण जानकारियाँ एवं साक्ष्य एकत्र कर तत्काल पुलिस महानिदेशक भोपाल सुधीर सक्सेन एवं अति. पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन जबलपुर उमेश जोगा एवं उप पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर आर. आर. एस. परिहार को घटना वारदात से अवगत कराया गया । जिन्होने कटनी जिले के सभी सरहदी एवं आस-पास के जिलों के समस्त थानों में बैंक डकैती कर भागे हथियारबंद नाकाबपोश डकैतों की पतासाजी हेतु नाकाबंदी एवं चैकिंग प्रारंभ कर दी गई । साथ ही बैंक एवं कटनी नगर के मार्गो पर लगे सी.सी.टी. कैमरों से मोटर साईकिल से भागते हुयें, आरोपियों के फुटेज पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिये गये, जो पुलिस अधीक्षक को जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त हुलिया वाले मोटरसाईकिल सवार आरोपी ग्राम दशरमन के पास मझगवां से कुण्डम जिला जबलपुर की ओर जाते हुयें देखे गये है

उक्त सूचना पर अति. पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन जबलपुर उमेश जोगा द्वारा कटनी से जबलपुर, मण्डला, डिण्डोरी एवं बिलासपुर के पुलिस अधीक्षकों को उक्त हुलिया वाले भाग रहे बदमाशों की जानकारी देकर सभी मार्गो पर पुलिस की नाकाबंदी शुरू करा दी गई, जिसके परिणामस्वरूप कुण्डम (जिला जबलपुर) से निवास जिला मण्डला के सनुसान रास्ते से दो मोटरसाईकिल से भाग रहे संदेहियों को थाना निवास पुलिस के द्वारा अपने बल के साथ पीछा किया गया, जो आस-पास के अनेकों रास्तों का फायदा उठाकर एक मोटरसाईकिल से भागे किन्तु दूसरी अन्य मोटर साईकिल नंबर एम. पी. 17 एम.एस. 8276 से दो संदिग्ध पकडे गये । इन संदेहियों का पीछा करते हयें, कटनी पुलिस भी थाना निवास पहुँच गई, संदेहियों ने प्रारंभ में कटनी पुलिस एवं निवास पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा अपनी टीम जबलपुर के थाना कुण्डम, जिला डिण्डौरी, जिला अनूपपुर एवं थाना निवास क्षेत्र में रात्रि कैंप कर ऑपरेशन को अंजाम दिया गया ।

पुलिस टीम थाना निवास जिला मण्डला भेजा जाकर उक्त पकडे गये संदेहियों को जिला कटनी लाकर पूछताछ की गई, जिनके द्वारा बहुत कडी एवं बारीकी से की गई पूछताछ में घटना घटित करना स्वीकार किया एवं अपना नाम शुभम तिवारी पिता राजेश तिवारी उम्र 24 साल नि. पटना बिहार एवं अंकुश साहू उर्फ विवेक पिता अनिल कुमार साहू उम्र 25 साल नि. बक्सर बिहार का होना बताया ।

उन्होने अपने साथियों अखिलेश उर्फ विकास उर्फ जॉन निवासी वैशाली बिहार, अर्जुन उर्फ पीयूष उर्फ आयुष जयसवाल नि. पटना, मिथिलेश उर्फ धर्मेन्द्र पाल नि. बक्सर एवं अमित सिंह उर्फ विक्कू नि. हॉजीपुर वैशाली के साथ घटना कारित करना स्वीकार किया । पुलिस द्वारा अभी तक वारदात में बैंककर्मी की लूटी गई मो.सा. हीरो सी. डी. डीलक्स एम.पी. 21एम.एस. 3192 एवं घटना में प्रयुक्त दो मोटर साईकिल क्रमांक एम.पी. 21 एम.जे. 4674 एवं मो.सा.क. एवं घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा, 01 जिंदा कारतूस, लूट के नगदी में से 10-10 हजार रूपयें तथा घटना के समय पहने कपड़े एवं जूते बरामद किया गया । जिनका पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर अन्य आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाने हेतु पुलिस की 12 टीमें विभिन्न स्थानों पर रवाना की जा चुकी है। अति. पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन उमेश जोगा के द्वारा 24 घंटे के अंदर दिन दहाडे बैंक डकैती के अपराधियों की गैंग का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में शामिल कटनी पुलिस टीम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है एवं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी / सूचना पर 30-30 हजार रूपये के ईनाम की उद्घोषणा की गई है ।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close