वन परिक्षेत्र सिहोरा के इस गांव में घुसा विशालकाय मगरमच्छ, दहशत में ग्रामीण
NEWS INVESTIGATION
सिहोरा/ गुरुवार-शुक्रवार की दर्मियानी रात एक 8 फुट का विशालकाय मगरमच्छ किसान के घर में घुस जाने से हडकंप मच गया। शिकार की तलाश में पहुंचे पूर्ण वयस्क मगरमच्छ को देख ग्रामीणों के दहशत में रौंगटे खड़े हो गए । जिसके बाद तत्काल वन परिक्षेत्र जबलपुर की रेस्क्यू टीम को सूचना दी गई। जिसके तत्काल बाद रेस्क्यू ऑपरेशन कर रात 2 बजे मगरमच्छ को पकड़ा जा सका। वहीं मगरमच्छ को पकड़ने के बाद वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ का चिकित्सकीय परीक्षण कराने के बाद उसे प्राकृतिक निवास खंदारी जलाशय में छोड़ दिया।
रेस्क्यू टीम के प्रभारी गुलाब सिंह राजपूत ने बताया कि रात 11.40 पर हमें सूचना मिली थी की सिहोरा तहसील के ग्राम बुधारी में एक ग्रामीण के घर पर मगरमच्छ घुस आया है। जिसकी सूचना पर तत्काल जबलपुर से रेस्क्यू टीम रवाना की गई थी। रात करीब 2 बजे रेस्क्यू आपरेशन शुरू हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि सबसे पहले मगरमच्छ को पंचायत भवन में देखा गया था। जहां से वह एक ग्रामीण के घर में जा घुसा। काफी मशक्त के बाद मगरमच्छ घर से तो बाहर आ गया। लेकिन खेत में जा कर छुप गया। अंधेरा होने के चलते मगरमच्छ को खोजने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। मगरमच्छ पुर्णताः वयस्क था। संभवताः भोजन की तलाश में भटककर वह आबादी वाले क्षेत्र में आ गया। मगरमच्छ की लंबाई करीब 8 फुट की थी। जिसको सुरक्षित रेस्क्यू करते हुए खंदारी जलाशय में छोड़ दिया गया है।