समाज को दिशा देनें वाली स्त्री शक्ति का सम्मान….. देश का युवा राष्ट्र का सुनहरा भविष्य गढ़ने में सक्षम : अनुराग सिंह, एसडीएम.
जबलपुर समाज को दिशा देने वाली स्त्री शक्ति का सम्मान आज शहपुरा स्थित डिग्री कॉलेज परिसर में आयोजित भव्य समारोह में किया गया, जिसमें सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो जबलपुर द्वारा आयोजित मिनि आई. कॉप में शहपुरा भिटौनी क्षेत्र की कर्मठ चिकित्सक सुश्री डा. इन्दु राजपूत, इन्चार्ज मेडिकल ऑफिसर चरगँवा, श्रीमती जय श्री पुराबिया (बी.ई.ओ.) ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर व प्राचार्या शास. उत्कृष्ट उ. मा. विद्यालय शहपुरा, सुश्री उषा राजपूत, व्याख्याता, शा. कन्या शाला शहपुरा को उनके कार्यक्षेत्र में समाज के प्रति उनके विशिष्ट योगदान के लिये सम्मानित किया गया एवं उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये। विविध चरणों में आयोजित कार्यक्रम में युवा उत्सव, India@2047, महिला सशक्तिकरण एवं स्वच्छता विषय पर लोंगो को जागरूक किया गया एवं स्वच्छता पर शपथ दिलाई गई । कार्यक्रम में महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं ने विविध प्रतिस्पर्धा, रंगोली, पोस्टर, गीत, नाटक, प्रश्नोत्तरी एवं भाषण में हिस्सा लेकर आकर्षक पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्राप्त किये। इस अवसर पर स्वच्छता एवं स्त्री सशक्तिकरण पर छात्राओं द्वारा रंगोली व पोस्टर बनाए गए । श्री बबलू जयसवाल के नेतृत्व में गीत नाट्य दल भारतीय कला संगम जबलपुर द्वारा स्वच्छता एवं महिला सशक्तीकरण पर गीत एवं नुक्कड नाटक की प्रस्तुति दी जाकर मनोरंजन के साथ जागरूकता का संचार किया गया इस अवसर पर विशेष रूप से छात्रा विनीता ठाकुर द्वारा राष्ट्रभक्ति पर ओजपूर्ण काव्य पाठ किया जाकर ओज का संचार किया ।
कार्यक्रम के दौरान एक भव्य रैली निकाल कर स्वच्छता का संदेश नारों एवं पोस्टर्स के माध्यम से जन-जन तक पहुँचाया गया, रैली को एस.डी.एम. शहपुरा श्री अनुराग सिंह द्वारा हरी झण्डी देकर रवाना किया गया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शहपुरा एस.डी.एम. श्री अनुराग सिंह, देवी सिंह केशर बाई शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्री ठाकुर राजेश सिंह गौर, नेहरू युवा केन्द्र जबलपुर की जिला युवा अधिकारी सुश्री कृतिका कुहर, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्री मदन पटैल, बीईओ श्रीमती जय श्री पुराविया, डॉ. इन्दु राजपूत प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथ. स्वा. केंन्द्र चरगवाँ, ब्लॉक पशु चिकित्सा अधिकारी. डॉ. नवीन लाल, ए. व्ही. एफ ओ डॉ. रश्मि शर्मा, एडव्होकेट श्री गौतम जी, कार्यक्रम सहायक नेहरू युवा केन्द्र जबलपुर श्री राजकुमार अग्रवाल, व्याख्याता उत्कृष्ट विद्यालय शहपुरा श्री चन्द्रभान कौरव उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आरम्भ में उपनिदेशक सी.बी. सी. जबलपुर श्रीमती वर्षा शुक्ल पाठक ने आयोजन के विषय एवं रूप रेखा पर विस्तृत जानकारी दी एवं अतिथियों का स्वागत व आभार माना। कार्यक्रम में उपस्थित एस.डी.एम. शहपुरा श्री अनुराग सिंह ने कहा कि युवा देश का सुनहरा भविष्य गढने में सक्षम है, व उन्हें अपनी काबिलियत समझ कर उस क्षेत्र में आगे बढने का प्रयास करना चाहिए । शासन युवाओं और महिलाओं के आगे बढने हेतु प्रयासरत है इस दौरान नेहरू युवा केन्द्र जबलपुर की युवा अधिकारी सुश्री कुहर ने भी अपने संबोधन में युवाओं को आगे बढने के लिए प्रेरित किया, वहीं ठाकुर श्री राजेश सिंह, डॉ इन्दु राजपुत, डॉ नवीन लाल, श्रीमती जयश्री पुराविया ने भी संबोधन किया ।
प्राथमिक स्वा. केन्द्र चरगवों की चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजपूत एवं उनकी टीम द्वारा उपस्थित जनों के लिए स्वास्थ्य जाँच व परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें निःशुल्क जाँच की जाकर दवा व महिलाओं को निःशुल्क सेनिटरी पैड वितरित किए गए / कार्यक्रम में बडी संख्या में उपस्थित नागरिको एवं छात्र-छात्राओं के अलावा नेहरू युवा केन्द्र व देवी सिंह केशर बाई कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय शहपुरा का सक्रिय सहयोग रहा, जिसमें क्षेत्र के एन. वाई वी. अंकित साहू, सूर्यकान्त पटैल, शुभम ताम्रकार, जानकी पटैल, संकल्प प्यासी सहित महाविद्यसलय के समस्त शिक्षको की उपस्थिति रही । वहीं कार्यक्रम का सफल संचालन तकनीकी सहायक, सी.बी.सी. श्री संदीप चौकसे ने किया।